यह बच्चा स्कूल लेकर जाता था दो टिफिन, वजह ला देगी आपके चहरे पर मुस्कान
By: Ankur Fri, 02 Aug 2019 08:39:02
हर बच्चा स्कूल जाते समय लंच के लिए टिफिन जरूर लेकर जाता हैं क्योंकि कुछ समय बाद भूख लगने लग जाती हैं। लेकिन क्या आपके बच्चे ने कभी आपसे यह बोला है कि उन्हें एक टिफिन नहीं बल्कि दो टिफिन लेकर स्कूल जाना हैं। अगर बच्चा ऐसा बोलता हैं तो बात हैरान करने वाली हैं कि कहीं उसको भूख तो ज्यादा नहीं लगती हैं। ऐसा ही एक अनोखा किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमें एक बच्चे ने अपनी माँ से दो टिफिन की मांग की लेकिन उसकी वजह ज्यादा भूख नहीं बल्कि कुछ ओर थी जिसको जानकर आपके चहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। तो आइये जानते हैं दो टिफिन की वजह के बारे में।
यह न्यू मेक्सिको शहर के अल्बुकर्क की घटना हैं। दरअसल, बच्चे ने अपनी मां से कहा था कि वह अब से स्कूल के लिए दो लंच बॉक्स पैक किया करे। बेटे की इस अजीब डिमांड के चलते पहले तो मां ने कुछ नहीं कहा और एक महीने तक दो टिफिन पैक करके चुपचाप उसे देती रही लेकिन फिर एक महीने बाद अचानक मां ने पूछ ही लिया कि इसके पीछे की क्या वजह है..? इस सवाल पर दुरान नामक यह बच्चा अपनी मां डिलन को बोला कि टिफिन का दूसरा डिब्बा उसके लिए नहीं बल्कि एक दूसरे लड़के के लिए है जिसके पास पैसे न होने के कारण वो लंच नहीं कर पाता। उसकी इस स्थिति को देखकर वह दो टिफिन लेकर जाता है ताकि बाकी बच्चों की तरह वो भी लंच कर पाएं।
ये बात सुनकर मां का दिलभर आता है और वह दुरान के कहने पर उस बच्चे के लिए रोजाना टिफिन का डिब्बा भेजते रहने का फैसला करती है। डिलन ने तब तक ऐसा किया जब तक कि उस बच्चे ने नेशनल स्कूल लंच कार्यक्रम में आवेदन नहीं किया। अपने बेटे द्वारा किए गए इस कार्य के बारे में पूछने पर दुरान ने कहा कि, मुझे बचपन से यहीं सिखाया गया है कि यदि आप अच्छे नहीं हो सकते तो आप बहुत अच्छे बन सकते हैं। मैनें हमेशा अपने बेटे को इस बात की शिक्षा दी। मैंने हमेशा उसे सिखाया कि इंसान को दूसरे की मदद करनी चाहिए। पहले इस स्थिति से गुजर चुकी है, वो भी एक समय बेघर थी और उसे इस बात का एहसास था कि ऐसे में किसी दूसरे से मदद मांगने में कितनी हिचकिचाहट होती है।
डिलन अपने बेटे के स्कूल में वॉलीबॉल की कोच है। इस कारण दूसरे डिलन को उस बच्चे और उसकी मां से मिलने का मौका भी मिला। तब जाकर डिलन असलियत से वाकिफ हुई। दरअसल, उस बच्चे की मां की नौकरी चली गई थी। इस चलते वह अपने बेटे के लंच का खर्च वहन करने में असमर्थ थी। इसके बावजूद उन्होंने 400 डॉलर इकट्ठा कर टिफिन के लिए उन्हें देने चाहे। लेकिन डिलन ने उस रकम को लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद उस पैसे को स्कूल में ऐसे और बच्चों की मदद के लिए स्कूल लंच फंड में जमा करा दिया गया।