यहाँ हर घर में है गाय-भैस फिर भी रहती है दूध की कमी, जाने ऐसा क्यूँ??

By: Ankur Mundra Tue, 14 Aug 2018 2:39:00

यहाँ हर घर में है गाय-भैस फिर भी रहती है दूध की कमी, जाने ऐसा क्यूँ??

आजकल का इंसान बिना चाय-कॉफी के अपने दिन की शुरुआत के बारे में सोच भी नहीं सकता। सुबह उठते ही हर व्यक्ति को चाय की चुस्की तो चाहिए ही होती हैं। लेकिन भारत में ही एक गाँव ऐसा हैं जहां दूध की कमी की वजह से चाय मिल पाना मुश्किल होता हैं, हांलाकि इस गाँव में कई गाय-भैस हैं। लेकिन सभी को दूध नहीं मिल पाता। अब ऐसा क्यों हैं आइये हम बताते हैं आपको।

यह गाँव आगरा से करीब 2 किलोमीटर की दुरी पर बसा हुआ है और इस गाँव का नाम है कुआं खेड़ा। यह एक ऐसा गाँव जहाँ पर चाय की एक दुकान भी नहीं है और साथ ही वहां दूध बेचना भी पाप है। दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहाँ पर चाय ना बनती है, न बिकती है और ना ही दूध की कोई शॉप है। इस गाँव में आपको दूध नहीं मिलेगा और जब दूध नहीं मिलेगा तो चाय तो भूल ही जाइए। गाँव के लोगों का यह मानना है कि अगर कोई गलती से भी गाँव में दूध बेचेगा तो दुःख और मुसीबतों का एक पहाड़ गाँववालों पर टूट पड़ेगा।

यहाँ पर रहने वालों ने बताया कि यहाँ पर पिछले कई सालों से दूध नहीं बेचा जाता है और दूध ना होने की वजह से यहाँ के लोगों ने कभी चाय नहीं पी। सबसे ख़ास बात तो यह है कि यहाँ के हर घर में आपको गाय और भैंस बंधी रहती है। यहाँ पर दूध का लोग घर में इस्तेमाल करते हैं और जो दूध बचता है उसे दूसरे गाँव के लोगों को बिना पैसे के ही दे देते हैं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com