संबंध बनाने की क्षमता खोने का कारण बना कॉलेज, छात्र ने ठोका 20 करोड़ का मुकदमा

By: Ankur Sat, 01 June 2019 08:04:07

संबंध बनाने की क्षमता खोने का कारण बना कॉलेज, छात्र ने ठोका 20 करोड़ का मुकदमा

वर्तमान समय में ऐसी कई बातें सामने आती हैं जब स्टूडेंट्स की तकलीफ का कारण उनकी पढ़ाई या कॉलेज बनता हैं। ऐसी ही एक अनोखी घटना ऑस्ट्रेलिया में अध्ययन कर रहे एक भारतीय छात्र के साथ देखने को मिली हैं जो अपनी संबंध बनाने की क्षमता खोने का कारण कॉलेज को मानते हैं और इसके चलते उन्होंने कॉलेज पर 20 करोड़ का मुकदमा भी दायर किया हैं। इसके पीछे का पूरा माजरा क्या हैं आइये हम बताते हैं आपको इसके बारे में।

दरअसल, 52 वर्षीय भारतीय छात्र कुलदीप मान ने दावा किया है कि उन्होंने साल 2015 में टाउनविले कैंपस में सोशल साइंस (सामाजिक विज्ञान) पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन किया था और इसके लिए उन्होंने 20,000 डॉलर यानी करीब 14 लाख रुपये का भुगतान किया था, लेकिन जब उन्होंने दो विषयों के साथ अपना पाठ्यक्रम शुरू किया, तो विश्वविद्यालय ने साहित्यिक चोरी के आधार पर उनके एडमिशन (प्रवेश) को रिजेक्ट (अस्वीकार) कर दिया और उन्हें बताया कि वह कसौटी पर खरा नहीं उतरे हैं।

kuldip maan,lack of ability to build a relationship,case against college,lawsuit of rs 20 crore ,कुलदीप मान, कॉलेज के खिलाफ मुकदमा, सम्बन्ध बनाने में असमर्थ, 20 करोड़ का मुकदमा, ऑस्ट्रेलिया

कुलदीप मान ने बताया कि विश्वविद्यालय की वजह से मेरा सब कुछ प्रभावित हुआ। यहां तक कि मुझे अब अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाने की भी इच्छा नहीं होती। मैं बहुत तनाव में रहता हूं। मेरे साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।

मान ने इसके लिए अब क्वींसलैंड में स्थित जेम्स कुक विश्वविद्यालय पर 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ 90 लाख रुपये का मुकदमा ठोका है। उनका दावा है कि विश्वविद्यालय ने उन्हें इतना तनाव दिया है कि उसकी वजह से उन्होंने शारीरिक संबंध बनाने की अपनी क्षमता ही खो दी है।

कुलदीप मान ने क्वींसलैंड के सुप्रीम कोर्ट में 20 पन्नों का एक दस्तावेज पेश किया है, जिसमें उन्होंने अपनी संभावित खोई हुई आय और मानसिक यातना के तौर पर नुकसान का दावा किया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि इस मानसिक यातना की वजह से मेरे पार्टनर से मेरा संबंध टूटने के कगार पर है। मान ने उम्मीद जताई है कि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें न्याय जरूर मिलेगा और उनके सारे नुकसान की भरपाई होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com