देश में पहली बार किसी डॉग को लगाया पेसमेकर, धमनियों में था ब्लॉकेज
By: Priyanka Maheshwari Mon, 10 Feb 2020 4:38:31
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के मैक्स वेट्स हॉस्पिटल में एक डॉग को पेसमेकर लगाया गया। वेटरनरी डॉक्टर का दावा है कि यह देश में अपने तरह का पहला ऑपरेशन है। डॉग का नाम खुशी है। खुशी डॉग की धमनियों में ब्लॉकेज ज्यादा थे। जिससे उसकी दिल की धड़कन 20 बीट्स प्रति मिनट पर आ गई थी। इससे जोखिम बढ़ गया था। खुशी की सर्जरी 15 दिसंबर को हुई। शरीर में पेसमेकर इम्प्लांट करने में डॉक्टरों की टीम को करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगा। बता दे, आमतौर पर डॉग में यह 60-120 बीट प्रति मिनट रहती है। ग्रेटर कैलाश स्थित मैक्स वेट्स हॉस्पिटल में छोटे जानवरों के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर भानु देव शर्मा ने बताया कि कॉकर स्पेनियल फीमेल डॉग खुशी का दिल सामान्य प्रक्रिया से धड़क नहीं रहा था। दिल में रक्त प्रवाह बाधित होने से उसकी तबीयत बिगड़ रही थी, जिससे वह बार-बार बेहोश हो रही थी।
डॉक्टर्स ने बताया खुशी के हार्ट में ब्लॉकेज होने की जानकारी पिछले साल फरवरी के आखिरी हफ्ते में कान के ऑपरेशन के दौरान सामने आई। ऑपरेशन के दौरान खुशी बेहोश हो गई थी। इसके बाद ईसीजी आदि जांच में खुशी के हार्ट में ब्लॉकेज होने की जानकारी सामने आई।