एनर्जी ड्रिंक पीने की वजह से शख्स की जीभ का हुआ बुरा हाल, सोशल मीडिया पर बयाँ किया अपना दर्द
By: Ankur Sat, 27 Apr 2019 07:51:45
वर्तमान समय में लोग अपने खानपान पर ध्यान नहीं देते है जिसके चलते आए दिन उन्हें ख़राब सेहत का सामना करना पड़ता हैं। आजकल तो इस खानपान की वजह से नई-नई बीमारियाँ सामने आने लगी हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिसकी रोज एनर्जी ड्रिंक पीने की आदत ने उसकी जीभ का हुआ बुरा हाल कर दिया। आइये जानते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में।
एक ऑस्ट्रेलियाई शख्स की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल फोटो में शख्स की जीभ बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रही है। उसने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने दावा किया है कि वह हर दिन एनर्जी ड्रिंक के लगभग 6 कैन पीता है और पिछले एक साल से ऐसा करता आ रहा है, जिसकी वजह से उसकी जीभ गंभीर रूप से छिल गई है। डैन रॉयल नाम के शख्स ने अपनी जीभ की एक फोटो फेसबुक पर शेयर करते हुए लोगों को एनर्जी ड्रिंक के नुकसान के बारे में आगाह किया है।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, डैन रोजाना 5 से 6 एनर्जी ड्रिंक के कैन पी जाते थे। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें इस बारे में आगाह किया कि इससे उनकी जीभ को नुकसान पहुंच रहा है। एनर्जी ड्रिंक में एमीनो एसिड, बिटामिन बी, हर्बल सब्सटेंस और एक कैन में 58 ग्राम तक शक्कर होती है। डैन ने अपनी छिली हुई जीभ की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि एनर्जी ड्रिंक कौन पीता है? उन्हें पीने की लत है? आपको इस बारे में फिर से सोचना चाहिए। इस तस्वीर को ध्यान से देखिए, यह आपकी जीभ को ऐसा बना देता है। कल्पना कीजिए कि यह आपके आंतरिक अंगों का क्या हाल करता होगा।
डैन ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि मैं रोजाना 5-6 एनर्जी ड्रिंक पीता था और इसके बाद मुझे डॉक्टर के पास जाने की जरूरत पड़ी। यहां मुझे पता चला कि ड्रिंक में कैमिकल्स हैं जो मेरी जीभ को नुकसान पहुंचा रहे हैं। आपको बता दें कि, डैन रॉयल पेशे से एक टीचर हैं। हालांकि डॉक्टरों की ओर से यह स्पष्ट नहीं है कि रोजाना कितनी एनर्जी ड्रिंक पीने से जीभ का हाल ऐसा हो जाता है। हालांकि, दांतों के डॉक्टर इस बारे में लोगों को आगाह करते रहते हैं कि सुगर और ज्यादा एसिड वाली चीजें खाना या पीना मुंह के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।