चीन : कोरोना से 1 दिन में 4800 लोग बीमार, वुहान में 50 लाख लोग शहर छोड़कर भागे
By: Priyanka Maheshwari Fri, 14 Feb 2020 09:32:56
कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 65,210 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 64,627 लोग तो सिर्फ चीन में ही बीमार हैं। वहीं, कोविड 19 (Covid 19) कोरोना वायरस की वजह से अब तक दुनियाभर में 1486 लोग मारे गए हैं। इनमें से 1483 लोग चीन के हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हुबेई प्रांत (Hubei Province) में ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा संक्रमित लोग हैं। चीन के इस राज्य में अब तक आंकड़ों के अनुसार 51,986 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं। अब खबर आ रही है कि गुरुवार यानी 13 फरवरी के पूरे 24 घंटे में हुबेई प्रांत से कोविड 19 (Covid 19) से संक्रमित कुल 4823 नए मामले सामने आए। इनमें से 3095 मामलों की जांच की जा चुकी है। आपको बता दे, 12 फरवरी 2020 को एक दिन में चीन के हुबेई प्रांत में 248 मौतें हुई है। इसी राज्य की राजधानी है वुहान जहां से कोरोना वायरस फैला है।
इस बीच, चीन की सरकार ने कहा है कि उन्हें ये जानकारी नहीं है कि हुबेई की राजधानी वुहान (Wuhan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित कितने लोग हैं। बीजिंग में मौजूद कोरोना वायरस (Coronavirus) की मॉनिटरिंग कर रही स्पेशल टीम ने ये बात मानी है।
स्पेशल टीम का कहना है कि हम अभी तक यह नहीं पता कर पाए हैं कि वुहान (Wuhan) शहर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से कितने लोग बीमार हैं। हमारे स्वास्थ्यकर्मी हर घर जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं। सही आंकड़े अभी आने बाकी है।
दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि चीन की सरकार जितने भी आंकड़े जारी कर रही है, वुहान और हुबेई में उससे 10 से 25 गुना ज्यादा लोग बीमार हैं या मारे गए हैं। क्योंकि वुहान (Wuhan) में पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या 12 गुना बढ़ गई है। इस बीच ये जानकारी भी सामने आई है कि वुहान (Wuhan) से करीब 50 लाख लोग शहर छोड़कर भाग गए हैं। ये लोग कहां गए हैं इसका किसी को पता नहीं है। लेकिन चीन के सर्च इंजन बायडू के अनुसार चीन में 20 ऐसी जगहें हैं जहां ये लोग जा सकते हैं।