कोरोना वायरस को लेकर मजाक करना भारी पड़ा ब्लॉगर को, पहुंचा जेल

By: Pinki Wed, 12 Feb 2020 6:22:57

कोरोना वायरस को लेकर मजाक करना भारी पड़ा ब्लॉगर को, पहुंचा जेल

चीन में फैले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया खौफ का माहौल है। कोविड 19 (Covid 19) कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में 1,115 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 44 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस वायरस का खौफ लोगों में इस कदर है कि कोरोना को लेकर किए गए एक मजाक ने एक ब्लॉगर को हवालात की हवा खानी पड़ी। खबर है कि पुलिस ने आरोपियों पर गुंडागर्दी समेत कई आरोपों में केस दर्ज किया है जो कि काफी गंभीर अपराध है। इस अपराध के चलते आरोपियों को अधिकतम पांच साल जेल की सजा या फिर जुर्माना देना पड़ सकता है। रूसी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वहां की सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि इन लोगों ने जान बुझकर लोगों में डर फ़ैलाने की कोशिश की है।

coronavirus,blogger,prank,jail,china ,अजब गजब खबरें

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक खबर के अनुसार रूस में एक शख्स को मेट्रो ट्रेन और सब-वे (भूमिगत मार्ग) में कोरोना वायरस को लेकर प्रैंक (मजाक) किया। ब्लॉगर मेट्रो ट्रेन में अचानक फर्श पर लेट गया और खांसने लगा। इतना ही नहीं वो उस तरह के लक्षण दिखाने की एक्टिंग करने लगा जो कोरोना वायरस के होते हैं। जैसे ही लोगों को इस बात का पता लगा कि ब्लॉगर कोरोना वायरस से पीड़ित है वैसे ही मेट्रो ट्रेन में भगदड़ मच गई और लोग वहां से इधर-उधर भागने लगे।

coronavirus,blogger,prank,jail,china ,अजब गजब खबरें

इतना ही नहीं ब्लॉगर ने इसके बाद इस प्रैंक को सब-वे में भी दोहराया जिसकी वजह से वहां लोगों के बीच अफरातफरी मच गई और लोग वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उससे दूर जाने के लिए भागने लगे। यात्री प्लेटफॉर्म पर दौड़ते-भागते नजर आए। अगर उस वक्त वहां कोई ट्रेन आ जाती तो भगदड़ मचने से कई लोगों की जान जा सकती थी। इस प्रैंक को ब्लॉगर करामत दज़बोरोव और उसके दोस्तों ने किया था और अब उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com