कोरोना वायरस : संक्रमित लोगों पर चीन का जुल्म, बक्से में कर रहा बंद

By: Pinki Tue, 11 Feb 2020 1:36:46

कोरोना वायरस : संक्रमित लोगों पर चीन का जुल्म, बक्से में कर रहा बंद

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चीन अब किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 1,018 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से चीन में 908 लोगों की जान जा चुकी है। पूरी दुनिया में अब तक 43,098 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कुल बीमार लोगों में से 40,171 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में है जबकि 187,518 लोग चिकित्सकों की निगरानी में हैं। इन सबके बीच, सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो सामने आ रहे है जिसमें चीनी अधिकारी कोरोना वायरस के मरीजों के साथ बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहे है।

china,coronavirus,china coronavirus,weird news ,चीन,कोरोना वायरस

हाल ही में एक ताजा वीडियो में सामने आया है कि चीन में कोरोना वायरस की एक संदिग्ध महिला को जबदस्ती एक डिब्बे में बंद कर ट्रक में रख दिया गया है। बॉक्स में लॉक होने के बाद महिला की चीखें सुनाई पड़ती हैं।

महिला का पार्टनर उसे सांत्वना देने की कोशिश करता है लेकिन बॉक्स में लॉक होने के बाद महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगती है। चीन प्रशासन संक्रमित लोगों को अलग जगहों पर रख रहा है ताकि बाकी लोगों में संक्रमण ना फैले।

बता दे, चीनी अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को जबदस्ती उनके घरों से निकालकर दूसरी जगहों पर लेकर जा रहे है। हालाकि, कई लोग इस दौरान जबरदस्त प्रतिरोध करते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com