क्या 465 साल पहले हो गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी?

By: Pinki Tue, 11 Feb 2020 12:23:33

क्या 465 साल पहले हो गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी?

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 1,018 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से चीन में 908 लोगों की जान जा चुकी है। पूरी दुनिया में अब तक 43,098 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कुल बीमार लोगों में से 40,171 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में है। वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ ब्लॉगर्स ने कोरोना वायरस को नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से जोड़ते हुए कुछ पोस्ट किए हैं।

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के जरिए इन ब्लॉगर्स ने दावा किया है कि फ्रांस में जन्मे भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने करीब 465 साल पहले ही कोरोना वायरस की भविष्यवाणी कर दी थी।

ट्विटर पर मार्को मलाकारा नाम के एक यूजर ने लिखा कि दुनियाभर में बाढ़, आग, और कोरोनोवायरस का कहर वही संकट है जिसकी 465 साल पहले नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी।

nastredamus,corona virus,nastredamus corona virus,nastredamus predictions,nastredamus predictions for 2020,weird news ,नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

वहीं एक अन्य यूजर ने स्पैनिश भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा कि 21वीं सदी में आने वाली महामारी ने कदम रख दिया है। ये नास्त्रेदमस की ही एक भविष्यवाणी थी। हम मौत के बेहद करीब है।

कई ऑनलाइन थियोरिस्ट्स का भी यही कहना है कि माइकल डी नास्त्रेदमस ने 15वीं शताब्दी में अपने भविष्यवाणी में एक भयंकर महामारी के फैलने की आशंका जताई थी।

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां रहस्यमयी वाक्यों के रूप में मिलती हैं जिन्हें क्वाट्रेन्स (चौपाई) कहा जाता है। उनकी भविष्यवाणियां पहली बार 1555 में अस्तित्व में आई थीं।

ऑनलाइन थियोरिस्ट्स का दावा है कि नास्त्रेदमस की एक चौपाई, 2:53 में कोरोना वायरस का जिक्र किया गया है। इसमें समुद्र से सटे एक शहर में बड़ी महामारी फैलने की बात कही गई है। ये महामारी लोगों को मौत के अंजाम तक पहुंचाए बिना नहीं थमेगी।

बता दें कि हुबेई प्रांत पूर्वी चीन का ही एक भू-भाग है। नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में जिस शहर का जिक्र किया गया है थियोरिस्ट्स उसे वुहान शहर ही बता रहे हैं। इस शहर में समुद्री जीवों के व्यापार की एक मंडी भी लगती है।

nastredamus,corona virus,nastredamus corona virus,nastredamus predictions,nastredamus predictions for 2020,weird news ,नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

आपको बता दे, कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization - WHO) बेहद चिंतित है।WHO के डायरेक्टर जनरल डॉ टेड्रोस घेब्रेइसस (Dr। Tedros Ghebreyesus) ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह एक बड़ी भयावह महमारी की शुरुआत है। डॉ टेड्रोस का कहना है कि यह तो केवल अभी शुरुआत है क्योंकि अभी हमें इस भयानक महामारी का खतरनाक रूप देखना बाकी है। पूरी दुनिया को इसके लिए सतर्क रहने की जरूरत हैं। साथ ही अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए। क्योंकि हमें नहीं पता कि इसे कैसे रोकेंगे? उन्होंने कहा कि जितनी गति से यह कोरोना वायरस (Coronavirus) फैल रहा है, उसे संभाल पाना मुश्किल हो रहा है। क्योंकि अब कई देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों के छोटे-छोटे मामले आ रहे हैं। अब इन्हीं छोटे-छोटे मामलों से ज्यादा लोग संक्रमित हो जाएंगे। हालांकि, अभी इसकी गति धीमी है लेकिन यह कभी भी रफ्तार पकड़ सकती है।

दुनिया भर के वायरस विशेषज्ञों का मानना है कि चीन के वुहान (Wuhan) में अकेले कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित करीब 3.50 लाख लोग होंगे। वुहान हुबेई प्रांत का वह शहर है जहां से कोरोना वायरस फैलने की शुरुआत हुई थी। यह वायरस वहां के पशु बाजार से फैला। इस शहर में 23 जनवरी से ही 1 करोड़ 10 लाख लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन ऐंड ट्रॉपिकल मेडिसिन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वुहान में संक्रमित लोगों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही जो फरवरी खत्म होते-होते शहर की 5 प्रतिशत आबादी यानी 5 लाख से अधिक लोग करॉना से संक्रमित हो जाएंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com