ऑस्ट्रेलिया में सदी की भयंकर बाढ़, 20 हजार घर खतरे में, सड़कों और पेड़ों पर घूम रहे मगरमच्छ
By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 Feb 2019 3:22:04
उत्तर-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में जबर्दस्त बाढ़ आई हुई है। हजारों लोगों को घर छोड़कर जाना पड़ा है। भयानक बाढ़ के कारण नदियों का पानी सड़कों पर आ गया और जिससे उत्तरपूर्वी हिस्से में हजारों लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा। रॉस रिवर डैम से प्रति सेकंड 1900 क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है। अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों में हालात और खराब होने की बात कही है। यह बाढ़ इतनी भयंकर थी कि लोगों को बचाने के लिए सरकार को सेना लगानी पड़ी। अब आलम यह है कि सड़कों और पेड़ों पर मगरमच्छ घूम रहे हैं। अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों में और बारिश का अनुमान जताया है। ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी हिस्से में मानसून के समय भारी बारिश होती है लेकिन हाल ही में हुई बारिश सामान्य स्तर से अधिक है।
Barron Falls in full flood after relentless rain inundates Far North Queensland. #9News
— Nine News Australia (@9NewsAUS) January 28, 2019
Suburb beats 118 year flood record: https://t.co/nlNl31R3aX pic.twitter.com/0E2nvH8QAl
उत्तरपूर्वी क्वींसलैंड के टाउंसविले शहर में हजारों निवासी बिना बिजली के रह रहे हैं और अगर बारिश जारी रही तो 20,000 से अधिक मकानों के जलमग्न होने का खतरा है। सैन्य कर्मी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। क्वींसलैंड की प्रीमियर एनास्तासिया पालास्जुक के मुताबिक, "ये 20 साल में एक बार नहीं बल्कि 100 साल में एक बार होने वाली घटना है। अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। मेरी लोगों से अपील है कि जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें, अन्यथा घर पर रहें।"
मौसम विज्ञान ब्यूरो ने बताया कि उत्तरी क्वींसलैंड राज्य के ऊपर धीमी गति से आगे बढ़ रहे मानसून का कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। टाउंसविले के निवासी क्रिस ब्रूकहाउस ने कहा, 'मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा।'
Mammoth salt water crocodile caught on camera crossing the Highway in Queensland floods #Australia pic.twitter.com/JtCc6THNcp
— #Thinker ☮️ (@706am) January 30, 2019
7 न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सैकड़ों घरों को खाली करा लिया गया है। 10 से 20 हजार घरों पर खतरा है। मिलिट्री ने स्थानीय लोगों को रेत की बोरियां बांटी हैं ताकि उनका पानी से बचाव हो सके।
मौसम विज्ञानी जोनाथन हो के मुताबिक, इस इलाके में साल में 2 मीटर बारिश होती है लेकिन कुछ कस्बों में सालभर की बारिश हो चुकी है। इंघम कस्बे में बीते 24 घंटे में 50.6 सेमी पानी बरस गया। यहां एक घंटे में ही 14.5 सेमी बारिश हो गई।
You could almost surf over the Aplins Weir in Townsville, the water is running so fast. The latest @9NewsQueensland pic.twitter.com/2Vfgxf0TOz
— Melissa Downes (@9MelissaDownes) February 4, 2019