दुनिया की सबसे बड़ी आतिशबाजी, दागा गया 1270 किलो बारूद का गोला, देखे वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Mon, 10 Feb 2020 4:53:44
शनिवार को सालाना विंटर कार्निवाल के दौरान अमेरिका (America) के कोलोराडो शहर में दुनिया की सबसे बड़ी आतिशबाजी की गई। यह आतिशबाजी एमराल्ड माउंटेन पर की गई। इसके तहत 5 मीटर व्यास वाला बारूद का गोला दागा गया। इसकी ऊंचाई 62 इंच ऊंचा और वजन करीब 1.3 (1270 किलोग्राम) टन था। इसके लिए स्टीमबोट फायरवर्क्स की टीम ने माउंटेन पर 26 फीट की स्टील ट्यूब से गोले को आसमान में दागा। इस आतिशबाजी से आसमान का रंग लाल हो गया। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।
स्टील ट्यूब से बारूद के गोले को 482 प्रति घंटे की रफ्तार से हवा में ऊपर की ओर उछाला गया। करीब डेढ़ किलोमीटर की ऊंचाई पर जाकर गोले में विस्फोट हुआ। स्टीमबोट के इस प्रोजेक्ट वित्त प्रबंधक टिम बॉर्डेन ने मीडिया को बताया, इसे तैयार करने में एक महीने का वक्त लगा। हर दिन आठ घंटे काम किया। इसे सुरक्षित बनाने के लिए 80 किमी टेप का इस्तेमाल किया गया। इस मौके पर मौजूद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने स्टीमबोट के टीम मेंबर एड मैकआर्थर, इरिक क्रुग और जिम विडमैन को सर्टिफिकेट भी दिया।
इससे पहले 2018 में सबसे बड़ी आतिशबाजी का रिकॉर्ड संयुक्त अरब अमीरात ने बनाया था। तब 1087.26 किलोग्राम वजनी बारूद के गोले में विस्फोट कराया गया था।