Amazon की गलती बनी ग्राहकों के फायदे का सौदा, 9 लाख का कैमरा मिला मात्र 6500 में

By: Ankur Tue, 20 Aug 2019 08:19:50

Amazon की गलती बनी ग्राहकों के फायदे का सौदा, 9 लाख का कैमरा मिला मात्र 6500 में

वर्तमान समय ऑनलाइन शॉपिंग के लिए जाना जाता हैं जिसमें जनता अपनी सुविधा अनुसार खरीददारी करना पसंद करती है। लोगों के इसी आकर्षण को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट द्वारा कई आकर्षक ऑफर भी निकाले जाते हैं जिनसे ग्राहकों को बहुत फायदा होता है। ऐसी ही एक डील अमेजन प्राइम डे ऑफर के तहत 15 से 16 जुलाई ताक आई थी जिसमें कई सामान सस्ते में बिके। लेकिन अमेजन यूएस पर लोगों के लिए एक डील आई कि 9 लाख रुपए का कैमरा मात्र 6500 रुपए में मिल गया। हालांकि यह सौदा गलती से हुआ था।

amazon deals,amazon fault,deal for customers,benefit of customers,camera in low cost ,अमेजन डील, अमेज़न की गलती, ग्राहकों को फायदा, ग्राहकों के लिए डील, कम कीमत पर कैमरा

इस डील के बाद यूजर्स की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। एक अमेरिकी को यह डील मिललने के बाद कैमरा खरीदने की मानों बाढ़ सी आ गई। गियर्स सोनी, फुजीफिल्म और कैनन सहित हाई-एंड कैमरा ब्रांड्स के कैमरों के इतने खरीदार सामने आ गए जिसका कोई अंदाजा नहीं रहा। एक कैनन EF 800 लेंस जो आम तौर पर 9 लाख रुपये (13,000 अमरीकी डॉलर) में रिटेल होता है, 6,500 रुपये (यूएसडी 95) के लिए उपलब्ध था।

हालांकि यह सौदा खुला रूप से नहीं था लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में लोगों के लिए आइटम खरीदने के लिए पर्याप्त समय था। खरीददारी के बाद खुज ने सोशल मीडिया के जरिए यह बात साझा की। जिसमें एक यूजर्स ने लिखा मैंने कल रात प्राइम डे पर 94.50 डॉलर यानी 6500 रुपए में सोनी का प्रीमियम कैमरा लेंस खरीदा। जबकि उस लेंस की वास्तविक कीमत 13000 डॉलर यानी 9 लाख रुपए थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com