यह होटल दे रहा है ग्राहकों को सोने के बाथटब में नहाने का मौका, किराया जान आपके भी होश उड़ जाएँगे

By: Ankur Mon, 06 May 2019 11:58:56

यह होटल दे रहा है ग्राहकों को सोने के बाथटब में नहाने का मौका, किराया जान आपके भी होश उड़ जाएँगे

हर व्यक्ति चाहता है कि एक आलिशान जिंदगी को जिया जाए। इसके लिए लोग पूरी जिंदगी कड़ी मेहनत करते हैं और दिन-रात एक कर देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे अनोखे होटल की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको इस आलिशान जिंदगी का अहसास करवा सकता हैं। जी हाँ, इस होटल की खाशियत आपको महसूस करवाती है कि आप भी शाही ठाठ से जीवन ही सकते हैं। तो आइये जानते है आखिर ऐसा क्या है इस होटल की खाशियत।

इंसानों के महंगे शौक को पूरा करने के लिए जापान ने एक नई पहल की है। जापान के एक रेस्तरां ने ग्राहकों को लग्जरी महसूस कराने के लिए सोने का बाथटब बनवाया है। यह 130 सेमी चौड़ा और 55 सेमी गहरा है। ग्राहक इसे 1 से 10 घंटे तक किराए पर बुक कर सकेंगे। इसका एक घंटे का किराया करीब तीन हजार रुपये है।

gold bathtub,gold bathtub for customers,hotel facility of gold bathtub,japan ,सोने का बाथटब, जापान, होटल की सुविधा, सोने के बाथटब की सुविधा

इस टब का वजन लगभग 154 किलोग्राम है। निर्माणकर्ता के मुताबिक यह दुनिया का पहला बाथटब है, जो 18 कैरेट सोने से बना है। यह काफी बड़ा है। चीन और दक्षिण कोरिया के पर्यटकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, क्योंकि वहां से जापान आने वाले पर्यटक खास बाथटब की मांग करते हैं।

रेस्तरां के मुताबिक, बाथटब को चीन और साउथ कोरिया के टूरिस्टों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जापान आने वाले चीनी और साउथ कोरिया के टूरिस्ट अक्सर महंगे बाथटब की मांग करते हैं। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com