गूगल पिक्सल 3 के रिफंड के बदले में मिले 10 नए स्मार्टफोन, कीमत लाखों में

By: Ankur Mon, 13 May 2019 07:48:15

गूगल पिक्सल 3 के रिफंड के बदले में मिले 10 नए स्मार्टफोन, कीमत लाखों में

आज की इस व्यस्ततम जीवनशैली में सभी अपनी खरीददारी ऑनलाइन करना पसंद करते हैं जो उनकी सहूलियत प्राप्त करवाती हैं। लेकिन कभीकभार यह सहूलियत परेशानी का कारण भी बन जाती हैं। जी हाँ, ऑनलाइन शॉपिंग में अक्सर खराब प्रोडक्ट डिलीवर होने की शिकायत आती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ हैं शख्स के साथ, लेकिन उसे नुकसान होने की जगह लाखों का फायदा हुआ हैं। आइये जानते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में।

हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग (Online shoping) का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल Google Pixel 3 के एक यूजर के साथ जो हुआ वो शायद ही आज से पहले किसी के साथ हुआ होगा। गूगल Pixel3 को यूज करने वाले Cheetohz नाम के एक यूजर ने कहा कि उसने कुछ दिनों पहले ही गूगल का पिक्सल3 खरीदा था लेकिन उसे जो स्मार्टफोन मिला वो डिफेक्टिव था तो उसने कंपनी से रिफंड की मांग की तो उसे केवल 80 डॉलर ही वापिस मिलें।

google pixel 3,refund of order,smartphones as refund,cheetohz,google ,गूगल पिक्सल 3, आर्डर का रिफंड, रेफेंद के बदले 10 स्मार्टफोन, गूगल

यूजर का कहना है कि कंपनी ने अभी भी उसके 900 डॉलर फंसे हुए है। इतना ही नहीं उसने बताया कि कंपनी ने उसे 10 नए गूगल पिक्सल 3 स्मार्टफोन भेज दिए है जिनकी कीमत करीबन 10 हजार डॉलर है। लेकिन उस यूजर की मानें तो कंपनी ने उसके साथ काफी गलत किया है उसे इन नए स्मार्टफोन्स की जरुरत नहीं है वो तो बस अपने 900 डॉलर रिफंड चाहता है।

जब इस मामले ने तूल पकड़ना शुरु कर दिया तो गूगल ने यूजर को रिप्लाई किया कि कंपनी ने उसे पैसे भेज दिए हैं। जिसके बाद एक बार फिर Cheetohz ने कहा कि वो गूगल को सभी स्मार्टफोन्स वापिस कर देगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com