इस महिला ने पानी त्यागकर छुड़ाया कई बिमारियों से पीछा

By: Ankur Mon, 10 Feb 2020 12:59:55

इस महिला ने पानी त्यागकर छुड़ाया कई बिमारियों से पीछा

अक्सर आपने सभी को कहते हुए सुना होगा कि पानी भरपूर पीना चाहिए जो आपकी सेहत और त्वचा के लिए अच्छा रहता हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पानी त्यागकर ही कई बीमारियों से छुटकारा पाया हैं। हम बात कर रहे हैं पेशे से न्यूट्रिशन कोच और योगा इंस्ट्रक्टर सोफी की जो कि ‘ड्राई फास्टिंग’ पर रहती हैं। मतलब, वह बिलकुल भी पानी नहीं पीतीं। लेकिन जिंदा रहने के लिए नायरियल पानी, फल और जूस से जरूरतभर का लिक्विड ले लेती हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, सोफी हर दिन 13 से 14 घंटे ड्राई फास्ट करती हैं। उनका दावा है कि वह अपने शरीर को फलों, सब्जियों, जूस और नारियल पानी के जरिए सभी पोषक तत्व देने में सक्षम है। उन्होंने सालभर पहले ‘ड्राई फास्टिंग’ की शुरुआत की। उनके अनुसार, ऐसा करने से उनके जोड़ों का दर्द, आंखों की सूजन, फूड एलर्जी, खराब त्वचा और पाचन जैसी समस्याएं ठीक हो गईं। सोफी बताती हैं कि उनके चेहरे और घुटनों में काफी सूजन रहती थी। वह काफी बीमार दिखती थीं। जब वो डॉक्टर्स के पास गईं, तो डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें कोई समस्या नहीं है। अगर वह अपनी सूजी आंखों से परेशान हैं तो उन्हें एक सर्जरी करवानी होगी। इसके बाद सोफी के एक दोस्त ने उन्हें ‘ड्राई फास्टिंग’ के बारे में बताया, जिसने इसे खुद पर आजमाया था। सोफी ने इसे अपनाने से पहले इसको लेकर थोड़ी बहुत रिसर्च की।

सोफी का कहना है कि असल में बोतल बंद और नल का पानी पीने से आपकी किडनी ओवरवर्क करती है, जिससे शरीर से सभी पोषक तत्व बाहर निकल जाते हैं। आपको हाइड्रेटेड रहने के लिए पानी की जरूरत नहीं है, यह वास्तव में आपको फूला हुआ महसूस करवाता है। जब आप ड्राई फास्टिंग शुरू करते हैं, तो जल्द ही आपको एहसास हो जाता है कि आपके शरीर को पानी की जरूरत नहीं है। सोफी का सपना है कि वह बिना लिक्विड 10 दिन बिताएं। लेकिन अबतक एक बार में वह 52 घंटे ही ‘ड्राई फास्टिंग’ करने में कामयाब हुई हैं। और हां, सोफी हर किसी को ‘ड्राई फास्टिंग’ करने की सलाह नहीं देती। लोगों से उनकी गुजारिश ये है कि अगर वह ऐसे करना चाहते हैं, तो उन्हें शुरुआत सिर्फ फल और सब्जियों को खाने से करनी होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com