इन 5 गलतियों की वजह से नहीं जीत पाई भारत आईसीसी चैंपियनशिप
By: Kratika Mon, 19 June 2017 3:32:21
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने रविवार को शानदार खेल का नजारा पेश किया और भारत पर जोरदार जीत दर्ज की. पाक टीम ने भारत को 180 रन से हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. आइये जानते हैं टीम इंडिया की हार के लिए कौन-कौन से कारण हो सकते हैं.
1. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के लिए बड़ा मौका था अपनी कप्तानी को साबित करने का, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कल के मैच में विराट कोहली की कप्तानी औसत रही. सबसे पहले तो उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया,
2 टीम इंडिया की हार के लिए खराब गेंदबाजी सबसे बड़ी वजह बनी. भारतीय गेंदबाजों ने कल के मैच में खराब गेंदबाजी की. कप्तान विराट कोहली ने कल 6 गेंदबाजों को पाकिस्तानी बल्लेबाजी के खिलाफ उतारा लेकिन भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को छोड़कर किसी भी गेंदबाज ने अपना प्रभाव नहीं छोड़ा.
3. टीम इंडिया को विश्व की सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप वाली टीम मानी जाती है. शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धौनी जैसे चोटी के बल्लेबाज से सजी टीम इंडिया की हालत कल पाकिस्तान के खिलाफ इतनी खराब होगी ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था.
4. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले महेंद्र सिंह धौनी और युवराज सिंह को टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का माना जा रहा था. ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया को इन दोनों अनुभवी खिलाड़ी का जरूर लाभ मिलेगा.
5.कल के मैच में रवींद्र जडेजा की एक गलती भी टीम इंडिया के लिए भारी पड़ गयी. जडेजा और हार्दिक पांड्या अच्छा खेल रहे थे. दोनों के बीच साझेदारी भी बढ़ रही थी. ऐसा लग रहा था कि दोनों मिलकर भारत को ट्रॉफी दिलाकर रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जडेजा की बढ़ी गलती ने पांड्या को रन आउट करा दिया