PM मोदी जी ने पुरे किये 3 साल समर्पित किया देश को सबसे लम्बा पुल
By: Sandeep Gupta Fri, 26 May 2017 12:55:57
चीन सीमा के नजदीक ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे धौला-सादिया पुल को देश को समर्पित कर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने असम से ही तीसरी सालगिरह पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए सादिया जिले में ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाए गए 9.15 किलोमीटर लंबे पुल का भी उद्घाटन किया। 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को जबरदस्त जीत दिलाने के बाद उस साल 26 मई को मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। आज उनके 3 वर्ष पूर्ण होने पर ये पुल देशवासियोंको समर्पित किया है। असम से अरुणाचल को जोड़ने वाला यह पुल 9.15 किलोमीटर लंबा है। इस पुल पर भारी से भारी सामान ले जाना भी संभव होगा।
Futuristic infrastructure that will power India's growth....PM at the Dhola-Sadiya Bridge during his Assam visit. pic.twitter.com/w8T14p4dNc
— PMO India (@PMOIndia) May 26, 2017