अब डीज़ल भी मंगवाए घर बैठे, बेंगलुरु बना पहला शहर
By: Kratika Thu, 22 June 2017 4:02:36
बेंगलुरु, देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां पर लोग अपने घर के दरवाजे पर डीज़ल मंगवा सकते हैं. ठीक वैसे ही जैसे आप घर बैठे आप खाना, दूध, अखबार जैसी चीजें ऑडर करते हैं.
15 जून को माईपेट्रोलपंप नाम के एक स्टार्ट अप ने इसकी शुरूआत की है. यह स्टार्ट अप एक साल पुराना है. बता दें कि माईपेट्रोलपंप ने इसकी शुरूआत 3 डिलीवरी वाहनों से की है. एक वाहन की क्षमता 950 लीटर है. अब तक इसके जरिए 5,000 से ज्यादा डीजल डिलीवर किए जा चुके हैं. डीजल की कीमत उस दिन की तय कीमत में एक निश्चित डिलीवरी चार्ज जोड़कर की जाती है.
माईपेट्रोलपंप एप के जरिए भी कर सकते हैं ऑडर
डीजल के लिए आप ऑनलाइन, फोन कॉल के जरिए या फिर फ्री एप डाउनलोड कर के ऑडर कर सकते हैं. अगर आपको एक बार में 100 लीटर तक डीजल चाहिए, तो इसके लिए 99 रूपये का डिलीवरी चार्ज देना होगा. 100 लीटर से ज्यादा डीजल के लिए डीजल कीमत के अलावा एक रूपये प्रति लीटर देना होगा.
माईपेट्रोलपंप के संस्थापक आशीष कुमार गुप्ता ने आईआईटी धनवाद से पढ़ाई की हैं. 32 वर्षीय आशीष का कहना है- 'हमलोग सितंबर 2016 से ही पेट्रोलियम मंत्रालय के संपर्क में हैं. अधिकारीयों की स्वीकृति के बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ दो बार मुलाकात हुई. उन्होंने हमारी खोज की तारीफ की.'