दुनिया मे ही नहीं बल्कि मिल्की वे मे भी है इन 10 भारत वासियो का नाम

By: Megha Wed, 14 June 2017 2:15:13

दुनिया मे ही नहीं बल्कि मिल्की वे मे भी है इन 10 भारत वासियो का नाम

आकाशगंगा को मंदाकनी या मिल्कीवे भी कहा जाता है। जिस मे हमारी पृथ्वी और सौरमंडल भी स्थित है। आकाशगंगा उपग्रह है जिस मे से एक हमारी पृथ्वी पर ही जीवन है। और जितने भी उपग्रह है उन सबको हमारे वैज्ञानिको के नाम पर उनके नाम रख दिए गए है। जिस मे से हाल ही मे सहिति है जिन्होंने कचरे को दुबारा से काम मे लेने (रीसायकल) का एप बनाया है और इस एप को बनाने की वजह से ही इनके नाम पर आकाशगंगा मे इनके नाम से उपग्रह का नाम दिया जा रहा है। और कुछ ऐसे ही विशेष भारतीय है जिनके नाम पर उपग्रह का नाम रखा गया है। तो आइये जाने इन लोगो के बारे मे.

सहिति पिंगले

news,10 indians who have planets named after them,indian scientist,indians who have world famous name

सरिथी सिर्फ 16 साल की है और 12th कक्षा की विद्यार्थी है। इन्होने बेकार के सामान को दुबारा उपयोग मे लेने वाला एप्प बनाया है। और इनके नाम से आकाशगंगा मे एक उपग्रह का नाम रखा जायेगा।

हमसा पद्मनाभन

news,10 indians who have planets named after them,indian scientist,indians who have world famous name

इन्होने इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग के लिए अपना प्रेजेंटेशन बनाया था। बी ये 16 साल की थी।

सैनूदीन पट्टज़ि

news,10 indians who have planets named after them,indian scientist,indians who have world famous name

इन्होने मोबाइल टावर, रेड रेन, बिओलॉजिकल आदि पर शोध की है।

विष्णु जयप्रकाश

news,10 indians who have planets named after them,indian scientist,indians who have world famous name

2010 मे विष्णु 12th मे थे तब इन्होने गांव को ध्यान मे रखते हुए एक ऐसा यंत्र बनाया था जिसमे कम पेसो मे बिजली को कैसे लाया जा सकता है।

अनीश मुखर्जी

news,10 indians who have planets named after them,indian scientist,indians who have world famous name

16 साल की उम्र मे इन्होने एक ऐसी मशीन बनाई जो ऑटोमेटिकली सिरिंज का उपयोग करती रहे।

देबरघ्या सरकार

news,10 indians who have planets named after them,indian scientist,indians who have world famous name

2010 मे अनीश के साथ एक ही कक्षा मे थे। तब इन्होने बोतल के ढक्क्न पर टेम्पर प्रूफ बनाया था।

हेतल वैष्णव

news,10 indians who have planets named after them,indian scientist,indians who have world famous name

10th मे इन्होने बेकार के प्लास्टिक को कम्पनी को ढूंढकर उन्हें इन बेकार की प्लास्टिक रैपर को रीसायकल करने के बारे मे बताया था।

अक्षत सिंघल

news,10 indians who have planets named after them,indian scientist,indians who have world famous name

इन्होने कंप्यूटर मे ऑटोमेटिकली सारे दस्तावेज को एक ही श्रेणी मे रहे ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया था।

माधव पाठक

news,10 indians who have planets named after them,indian scientist,indians who have world famous name

इन्होने अंधे लोगो के लिखने के लिए और भी सरल तरीका बनाया था। जिस से वह आसानी से पढ़ और लिख सकते है।

विश्वनाथन आनंद

news,10 indians who have planets named after them,indian scientist,indians who have world famous name

इनका पूरी दुनिया मे शतरंज खेलने मे नाम है। इन्होने अपने देश का नाम चैस के माध्यम से रोशन किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com