खत्म हुई छुट्टीयां खुल गए स्कूल, अब तो जाना पड़ेगा स्कूल

By: Megha Wed, 28 June 2017 5:38:46

खत्म हुई छुट्टीयां खुल गए स्कूल, अब तो जाना पड़ेगा स्कूल

गर्मियों की छुट्टियाँ बच्चो के लिए मज़ा और आनंद का अहसास करती है. और जब यह छुट्टियाँ खत्म होती है बच्चे स्कुल जाने से रोते है या फिर अपनी खुशी जाहिर करते है. स्कुल जाने के लिए बच्चे न जाने किन किन तरह के बहानो अपनाते है. जिन मे उनके दिल की बाते समाने आती है. कई तो खुशी से स्कुल जाना पसंद करते है. और वही कई बच्चे रोकर स्कुल न जाने की बात करते है. तो आइये जानते है ऐसे मे इन बच्चो की मन की बात जो यह स्कुल जाते समय करते है........

1. खुशी के साथ स्कुल जाना

holidays over go back to school,back to school,holidays over,return to school after vacation

कई बच्चो को खुशी रहती है आज से हम स्कुल जायेंगे. नयी ड्रेस मिलेगी और नयी किताबो से पढ़ेंगे. नए दोस्त बनेगे. वह अपनी स्कुल जाने की खुशी को हसंते हुए जाहिर करते है.वह नयी ऊर्जा के साथ स्कुल जाना पसंद करते है.

2. रोते हुए स्कुल जाना

holidays over go back to school,back to school,holidays over,return to school after vacation

कई बच्चे ऐसे होते है जिन्हें स्कुल नहीं जाना होता है उनका मानना होता है की स्कुल जाकर उनकी आज़ादी छीन जाएगी. और स्कुल जाने के नाम पर बहुत रोते है. रो रोकर स्कुल नहीं जाने की बात करते है.

3. भय के साथ स्कुल जाना

holidays over go back to school,back to school,holidays over,return to school after vacation

कई बच्चो को यही डर सताता है की स्कुल जायेंगे तो उनकी मेम उनसे गर्मियों की छुट्टी मे दिए गये काम के बारे मे पूछेंगी तो हम क्या जवाब देंगे. तो वह इस भय मे स्कुल तो जाते है लेकिन इस भय से वह स्कुल का पहला दिन अच्छे से नहीं बीता पाते है.

4. उत्साह के साथ स्कुल जाना

holidays over go back to school,back to school,holidays over,return to school after vacation

कई बच्चे उत्साह के साथ स्कुल जाते है. वह अपने स्कुल के पहले दिन की शुरुआत उत्साह से करना चाहते है. जिससे उनका पूरा साल अच्छे से बीते और अपने पुराने मित्रो के साथ वह ऐसे ही बने रहे.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com