टीवी स्टार्स जिन्होंने की अपने से बड़ी उम्र के साथी के साथ शादी
By: Megha Sat, 10 June 2017 4:29:40
ये सच बात है प्यार उम्र, रंग, जाति, धर्म, ये सब कुछ भी नही देखता है I ये बस हो जाता है I इसमें किसी की उम्र ज्यादा हो या कम इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है I ऐसे कई टीवी सीरियल स्टार्स है जो अपनी उम्र से बड़े व्यक्ति से शादी करते है I ऐसे कई टीवी एक्टर है जिन्होंने अपनी उम्र से बड़ी टीवी एक्ट्रेस से शादी की है I आइये जानते है इन टीवी स्टार्स के बारे मे जिन्होंने अपनी उम्र से बडी एक्ट्रेस से शादी की है
1. कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह
कृष्णा और कश्मीरा दोनों की उम्र मे 14 साल का अंतर है I 2006 से एक दुसरे को डेट कर रहे इस कपल ने 2013 मे शादी के बंधन मे बंध गये थे I कृष्णा 33 ओर कश्मीरा 45 साल के है जब इन्होने शादी की थी I
2. विवियन डीसेना और वहबीज डोरबजी
विवियन डीसेना और वहबीज डोरबजी की उम्र मे 3 साल का अंतर है I दोनों ने 2013 मे शादी की थी तब विवियन 28 और वहबिज़ 31 की थी I
3. अर्जुन पुन्ज्ज और गुरदीप कोहली
2002 से एक दुसरे को डेट करके 2006 मे शादी के पवित्र बंधन मे बंधने वाले इन दोनों की 2 साल का अंतर है I अर्जुन 32 और गुरमीत 34 की थी जब इन दोनों ने शादी की थी I
4. सुयश राय और किश्वर मर्चेंट
दिसम्बर 2016 मे बंधे इस कपल की उम्र मे 8 साल का अंतर है I किश्वर 35 और सुयश 27 है I
5. सान्या इरानी और मोहित सहगल
7 साल तक एक दुसरे को डेट करने के बाद जनवरी 2016 मे विवाह बंधन मे बंधे i दोनों कपल की उम्र मे 2 साल का अंतर हैI सान्या 33 और मोहित 34 साल के है I
6. करनवीर बोहरा और टीजे साधू
2006 मे शादी के बंधन मे बंधने वाले करन और टीजे की उम्र मे 2 साल का अंतर है जिसमे करन 34 और टीजे 36 की है I