सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा को दिया एक और बड़ा झटका
By: Sandeep Gupta Sat, 17 June 2017 2:06:17
टीवी के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को सोनी टीवी ने बड़ा झटका दिया है. हर रविवार को चैनल पर आने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ को इस रविवार ड्रॉप कर दिया है. उनके शो की जगह इस रविवार सुनील ग्रोवर का शो ‘सुपरनाइट विद ट्यूबलाइट’ का प्रसारण होगा. इस शो के कई प्रोमो चैनल ने जारी किए हैं जिनमें दिखाया जा रहा है कि सुनील ग्रोवर का शो रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा.
बता दें कि इस खास शो को सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को प्रमोट करने के लिए किया गया है. सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ 25 जून को रिलीज होगीI इसी बीच रिलीज से पहले सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट के चलते छोटे पर्दे पर बड़ा उलटफेर हो गया है.
‘सुपर नाइट विथ ट्यूबलाइट’ शो दो घंटे का महाएपिसोड होगा. सबसे खास बात यह है कि शनिवार और रविवार को चैनल पर ‘द कपिल शर्मा शो’ दिखाया जाता है लेकिन इस बार यह शो नहीं दिखाया जाएगा. इस हफ्ते रविवार दोपहर 12 बजे और रात 9 बजे ‘सुपर नाइट विथ ट्यूबलाइट’ दिखाया जाएगा.