साढ़े तीन साल तक कैमरे की नज़र में कैद रहे सचिन, तब जाके बनी उनकी बायोपिक

By: Kratika Fri, 19 May 2017 12:31:17

साढ़े तीन साल तक कैमरे की नज़र में कैद रहे सचिन, तब जाके बनी उनकी बायोपिक

Source:prabhatkhabar

सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर फिल्म बन कर तैयार है. 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' 26 मई को पर्दे पर आने वाली है। फिल्म को बनाने और सचिन की जिंदगी पर लगातार नई बातें सामने आ रही हैं. जेम्स अर्स्किन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म को पूरा करने के लिए लगभग साढ़े तीन साल तक लगातार कैमरे ने सचिन को फॉलो किया गया है. सचिन जहां भी जाते थे, उनको फोलो किया जाता था।

sachin tendulkar,sachin tendulkar was followed by a camera continuously during  three and half year for making his biopic,sachin abillion dreams

इस दौरान 10 हजार घंटे के वीडियो फुटेज खोजे गए. रवि और जेम्स ने इस फिल्म को बनाने के विचार से लेकर, परदे पर लाने तक हर चीज के बारे में बताया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के पीछे कड़ी मेहनत की गई. 6 से 8 महीने सचिन से मिलने में ही लग गए थे। रवि भागचंदका के '200 नॉट आउट प्रोडक्शंस' के तहत इस फिल्म को बनाया गया है. इस फिल्म को बनाने बहुत मेहनत लगी है।

sachin tendulkar,sachin tendulkar was followed by a camera continuously during  three and half year for making his biopic,sachin abillion dreams

जेम्स अर्स्किन ने बताया कि वो भी क्रिकेट खेलते थे। उन्हें क्रिकेट का बहुत शौक है। उन्होंने ‘अली’ जैसी कई स्पोर्ट्स फिल्में देखीं है, और उन्हें यही से आइडिया आया कि सचिन पर भी ऐसी एक फिल्म बननी चाहिए। वो हमारे रियल हीरो हैं. स्पोर्ट्स में उनसे बड़ा कोई नहीं. उनकी कहानी कई लोगों और जनरेशन के लिए प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि जब हमने फिल्म की शूटिंग शुरु की थी तब तक कोई भी बायोपिक नहीं आई थी। ना भाग मिल्खा भाग, ना मैरीकॉम. इस फिल्म में फिक्शन बहुत कम है। उनका कहना है कि सचिन को सब जानते है इसलिए एस मूवी में हमनें कुछ अलग एंगल लिया है. जो जैसा था सब कुछ वैसा ही है

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com