बॉलीवुड के चाइल्ड आर्टिस्ट जो बड़े होकर फ्लॉप हुए
By: Megha Mon, 12 June 2017 12:35:47
बॉलीवुड मे कई ऐसे स्टार्स है जिन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने कैरिअर की शुरुआत की लेकिन बड़े होकर फ्लॉप रहे। जितने सफल यह चाइल्ड आर्टिस्ट हुए बड़े होकर बतौर एक्टर या एक्ट्रेस इनका कैरिएर सफल नहीं रहा।
आइये जानते है इन चाइल्ड आर्टिस्ट से जुडी बातो को........
सना सईद
इन्होने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म जगत मे शुरुआत की इनकी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की फिल्मे 'कुछ कुछ होता है'(1998), 'हर दिल जो प्यार करेगा'(2000), बतौर एक्ट्रेस- ' स्टूडेंट ऑफ़ द इयर'(2012), फगली( 2014, स्पेशल स्क्रीनिग) I
कुनाल खेमू
ये भी चाइल्ड आर्टिस्ट थे जिनकी चाइल्ड आर्टिस्ट की हिट फिल्मे- 'सर'(1993), 'हम है राही प्यार के'(1993), बतौर एक्टर फिल्मे-'कलयुग'(2005), 'ट्रेफिक सिग्नल'(2007), ' गो गोवा गोन'(2013) I
हंसिका मोटवानी
हंसिका ने भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया इनकी हिट फिल्मे- 'हवा'(2003), 'कोई मिल गया'(2003), बतौर एक्ट्रेस- 'आपका सुरूर'(2007), 'मनी है तो हनी है'(2008) I
आफताब शिवदासानी
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हिट फिल्मे- 'मिस्टर इंडिया'(1987), 'शहंशाह'(1988), बतौर एक्टर फिल्मे-'कसूर'(2001), 'शादी से पहले'(2006), 'ग्रैंड मस्ती'(2013) I
इमरान खान
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हिट फिल्मे-'कयामत से कयामत तक'(1988), 'जो जीता वही वही सिकन्दर'(1992),बतौर एक्टर फिल्मे- 'जाने तू या जाने न(2008), 'किडनैप'(2008), 'लक'(2009),I