सेलिब्रिटीज जिन्होंने की एक से ज्यादा शादी

By: Megha Mon, 12 June 2017 12:35:33

सेलिब्रिटीज जिन्होंने की एक से ज्यादा शादी

बॉलीवुड के रिश्तों के बारे मे कहा नहीं जा सकता है। क्यों की इनके रिश्ते अजीब होते है। न जाने किस सेलेब्रिटी का दिल किस पर आ जाये इस बारे मे कहना मुश्किल है। बॉलीवुड मे एक ज्यादा रिश्ते बनाने की परम्परा बनी हुई है।

कई ऐसे एक्टर है जिन्होंने एक से ज्यादा शादियाँ की है। यहाँ हम आज उन्ही एक्टर के बारे मे जानेगे........

सैफ अली खान

bollywood celebrities,bollywood celebrities with multiple weddings,bollywood celebrities with many wedding

सैफ अली खान ने 2 शादियाँ की है। पहली शादी अपनी उम्र से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से की, लेकिन शादी के 13 सालो के बाद इनका तलाक हो गया। साल 2012 मे सैफ ने करीना से शादी कर ली।

आमिर खान

bollywood celebrities,bollywood celebrities with multiple weddings,bollywood celebrities with many wedding

आमिर खान ने भी बॉलीवुड मे कदम रखने से पहले रीना से शादी की की थी, दोनों के दो बच्चे भी है। रीना से तलाक के बाद आमिर ने किरण राव से शादी कर ली।

संजय दत

bollywood celebrities,bollywood celebrities with multiple weddings,bollywood celebrities with many wedding

संजय दत ने भी एक ज्यादा शादियाँ की है, जिनमे सब से पहले 1987 मे ऋचा शर्मा से शादी की, ऋचा एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी है। फिर 1997 मे इन्होने दूसरी शादी की रिया पिल्ले से 2005 आते आते इनका तलाक हो गया फिर इन्होने तीसरी शादी की मान्यता से जिनसे इन्हें 2 बच्चे भी है।

धर्मेन्द्र

bollywood celebrities,bollywood celebrities with multiple weddings,bollywood celebrities with many wedding

धर्मेन्द्र ने हेमा मालनी से पहले प्रकाश कौर से शादी की इनसे इनको 4 बच्चे भी है। और फिर दूसरी शादी हेमा मालनी से की।

किशोर कुमार

bollywood celebrities,bollywood celebrities with multiple weddings,bollywood celebrities with many wedding

किशोर कुमार ने तो 4 शादियाँ की थी जिस मे पहले शादी रुमा गुहा से, दूसरी 1960 मे मधुबाला से की, फिर तीसरी शादी 1975 मे योगिता बाली से की और चोथी शादी 1980 मे अभिनेत्री लीना चंद्रावरकर से की थी।

राज बब्बर

bollywood celebrities,bollywood celebrities with multiple weddings,bollywood celebrities with many wedding

अभिनेता राज बब्बर ने पहली शादी नादिरा की फिर बाद मे दूसरी शादी स्मिता पाटिल से की।

करन सिंह गोर्वर

bollywood celebrities,bollywood celebrities with multiple weddings,bollywood celebrities with many wedding

करन सिंह गोर्वर ने पहली शादी 2008 मे श्रद्धा निगम से की, इसके बाद इन दोनों ने 2009 ने तलाक ले लिया। इसके बाद करनने दूसरी शादी जेनिफर विंगेट से साल 2012 मे की 2014 आते आते दोनों ने तलाक ले लिया। अभी करन फ़िलहाल अभिनेत्री बिपाशा बासु से शादी कर चुके है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com