देखते है ब्रेकअप के बाद क्या रंग लाती है ये जोड़ी
By: Megha Wed, 14 June 2017 2:23:35
बॉलीवुड की सबसे हॉटेस्ट मानी जाने वाली जोड़ी रणवीर कपूर और कैटरीना एक बार फिर साथ मे नज़र आ रहे है। 'अज़ब प्रेम की गज़ब कहानी' दोनों की पहली फिल्म थी जिससे दोनों की प्यार की गाड़ी पटरी पर दौड़ पड़ी थी। तब इनकी जोड़ी को दर्शको ने खूब पसंद किया था।
2010 में आई प्रकाश झा की फिल्म 'राजनीति' में इन्होंने बेहतरीन काम किया है। ऑन-स्क्रीन के साथ रणबीर-कैटरीना की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री भी सुर्खियों में बनी हुई थी ।
लेकिन फिर अचानक ये खबर सामने आयी की दोनों का ब्रेक उप हो गया। ब्रेक उप की वजह तो आज तक साफ नहीं हो पायी है
लेकिन अब ये दोनों अनुराग बासु की फिल्म 'जाएगा जासूस ' मे नज़र आएंगे। इन दोनों का लुक बिलकुल ही मस्ती के मूंड मे दिख रहे है। दोनों इस फिल्म मे चश्मा पहने हुए थोड़े बचकाने से नज़र आ रहे है ।जबकि इससे पहले वाली फिल्मो मे इनका लुक स्टाइलिश था। देखते है इस फिल्म मे इनकी जोड़ी क्या कमाल दिखाती है।