इन फिल्मों की वजह से है इन अभिनेताओं को मिली पहचान

By: Sandeep Gupta Tue, 18 July 2017 07:12:01

इन फिल्मों की वजह से है इन अभिनेताओं को मिली पहचान

बॉलीवुड सबको नाम और शोहरत देता है। बॉलीवुड की चकाचौंद ने बहुतों की दुनिया बदली है। बॉलीवुड ने किसी को रातोंरात सितारा बनाया है तो किसी को जमीन पर लाकर पटका है। कुछ अभिनेता ऐसे हैं जिन्हें अगर ये फिल्में नहीं मिलती तो इन्हें कोई नहीं जानता।

tushar kapoor,akshay khanna,fardeen khan,uday chopra

उदय चोपड़ा

सिनेमा जगत के जाने माने निर्देशक आदित्य चोपड़ा के छोटे भाई उदय चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत सन 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें` से की थी। इस फिल्म ने बहुत नाम कमाया। उदय को भी इस फिल्म में बहुत सराहा गया लेकिन जिस सफलता की उन्हें चाह थी वो उन्हें फिल्म `धूम` से मिली। उदय ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म धूम से मिली।

tushar kapoor,akshay khanna,fardeen khan,uday chopra

तुषार कपूर

अपने समय के मशहूर अभिनेता जितेंद्र के बेटे और छोटे परदे की महारानी एकता कपूर के छोटे भाई तुषार कपूर फ़िल्मी जगत में अपना कोई खास मुकाम नहीं बना पाए। तुषार ने बॉलीवुड फिल्मों में काम तो किया है लेकिन उन्हें वो प्यार और ऊंचाई नहीं मिली जो उनके पिता और बहिन को मिली है। फिल्म `गोलमाल` में तुषार के अभिनय को लोगों ने काफी सराहा। तुषार की इतनी फिल्मों में उन्हें वो सराहना नहीं मिली जो उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल से मिली।

tushar kapoor,akshay khanna,fardeen khan,uday chopra

फरदीन खान

सिनेमा जगत से गायब हो चुके अभिनेता फरदीन खान बॉलीवुड की उन उँचाईओं को नहीं छू पाए जिसकी सब चाह रखते हैं। फरदीन को उनकी फिल्म `प्यारे मोहन` की वजह से बॉलीवुड में काम और थोड़ा नाम मिला। इस फिल्म में लोगों को फरदीन की कॉमेडी सबको बहुत पसंद आई।

tushar kapoor,akshay khanna,fardeen khan,uday chopra

अक्षय खन्ना

`आ अब लोट चले` फिल्म से बॉलीवुड में नाम कमाने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना को इसी फिल्म ने पहचान दी थी। अक्षय को ज्यादा लोग जानते नहीं थे क्यूंकि उन्होंने बॉलीवुड में कुछ खास फिल्मों में काम किया नहीं। उन्हें बॉलीवुड में जो पहचान मिली वो फिल्म `आ अब लोट चले` की बदौलत मिली।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com