इन फिल्मों की वजह से है इन अभिनेताओं को मिली पहचान
By: Sandeep Gupta Tue, 18 July 2017 07:12:01
बॉलीवुड सबको नाम और शोहरत देता है। बॉलीवुड की चकाचौंद ने बहुतों की दुनिया बदली है। बॉलीवुड ने किसी को रातोंरात सितारा बनाया है तो किसी को जमीन पर लाकर पटका है। कुछ अभिनेता ऐसे हैं जिन्हें अगर ये फिल्में नहीं मिलती तो इन्हें कोई नहीं जानता।
उदय चोपड़ा
सिनेमा जगत के जाने माने निर्देशक आदित्य चोपड़ा के छोटे भाई उदय चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत सन 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें` से की थी। इस फिल्म ने बहुत नाम कमाया। उदय को भी इस फिल्म में बहुत सराहा गया लेकिन जिस सफलता की उन्हें चाह थी वो उन्हें फिल्म `धूम` से मिली। उदय ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान फिल्म धूम से मिली।
तुषार कपूर
अपने समय के मशहूर अभिनेता जितेंद्र के बेटे और छोटे परदे की महारानी एकता कपूर के छोटे भाई तुषार कपूर फ़िल्मी जगत में अपना कोई खास मुकाम नहीं बना पाए। तुषार ने बॉलीवुड फिल्मों में काम तो किया है लेकिन उन्हें वो प्यार और ऊंचाई नहीं मिली जो उनके पिता और बहिन को मिली है। फिल्म `गोलमाल` में तुषार के अभिनय को लोगों ने काफी सराहा। तुषार की इतनी फिल्मों में उन्हें वो सराहना नहीं मिली जो उन्हें रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल से मिली।
फरदीन खान
सिनेमा जगत से गायब हो चुके अभिनेता फरदीन खान बॉलीवुड की उन उँचाईओं को नहीं छू पाए जिसकी सब चाह रखते हैं। फरदीन को उनकी फिल्म `प्यारे मोहन` की वजह से बॉलीवुड में काम और थोड़ा नाम मिला। इस फिल्म में लोगों को फरदीन की कॉमेडी सबको बहुत पसंद आई।
अक्षय खन्ना
`आ अब लोट चले` फिल्म से बॉलीवुड में नाम कमाने वाले अभिनेता अक्षय खन्ना को इसी फिल्म ने पहचान दी थी। अक्षय को ज्यादा लोग जानते नहीं थे क्यूंकि उन्होंने बॉलीवुड में कुछ खास फिल्मों में काम किया नहीं। उन्हें बॉलीवुड में जो पहचान मिली वो फिल्म `आ अब लोट चले` की बदौलत मिली।