बालो को प्राक्रतिक रूप से सुंदर बनाते है ये बीज

By: Megha Wed, 28 June 2017 2:31:23

बालो को प्राक्रतिक रूप से सुंदर बनाते है ये बीज

हमारे बाल हमारी पहचान होते है. चेहरे के साथ साथ बाल को भी सुंदर तरीके से दिखाना बहुत जरूरी होता है. हर औरत को यही चाहिए की उसके बाल घने हो, और लम्बे भी हो. इसके लिए न जाने हम किस किस तरह के शेम्पू उपयोग मे ले लेते है. लेकिन इन सबके इस्तेमाल से हम अपने बालो को नुकसान पहुचाते है. आज हम आपको कुछ प्राक्रतिक तरीके के बारे मे बतायेंगे जो हमारे बालो को सुंदर बनायेंगे. इन सब मे कुछ बीज आते है जो हमरे बालो को प्राक्रतिक तरीके से स्वस्थ्य बनाये रखते है. तो आइये जानते है इन बीजो के उपयोग से किस तरह बनाये अपने बालो को और भी घने..........

1. अंगूर के बीज का तेल

benefits of seeds for hair,til ka tel,alsi ka tel,grapes seeds oil

बालों की जड़ो को मजबूत बनाता है अंगूर के बीज का तेल, अन्य तेलों के मुकाबले अंगूर के बीज का तेल काफी सस्ता होता है. यह बालों का प्राकृतिक कंडीशनर और मॉइश्चराइजर है. यह बालों का अच्छे से उपचार करता है. अंगूर के बीज के तेल में विटामिन ए, सी, बी-6, फोलेट के अलावा कई प्रकार के मिनरल्स जैसे पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और सेलेनियम भी पाए जाते हैं.

2. अलसी के बीज

benefits of seeds for hair,til ka tel,alsi ka tel,grapes seeds oil

अलसी की तरह अलसी के बीजों में मौजूद ढेर सारा तेल भी अनेक प्रकार की औषधियों का भण्‍डार है. इसमें विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा इसमें अनेकों तत्व जैसे पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, लोहा, कॉपर, ​जिंक, प्रोटीन, विटामिन बी आदि भी पाये जाते हैं.

3. तिल के बीज

benefits of seeds for hair,til ka tel,alsi ka tel,grapes seeds oil

यह एकमात्र ऐसा बीज है जो आपके बालों की सफेदी को दूर करता है. तिल के तेल से मसाज करने पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं. बाल पूरी ग्रोथ आने से पहले से ही टूट जाते हैं तो भी तिल के तेल का इस्तेमाल करें.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com