मोदी से 10 दिन आगे योगी

By: Sandeep Fri, 21 Apr 2017 4:59:34

मोदी से 10 दिन आगे योगी

Source : Aajtak

पीएम मोदी की पहल पर देश में वीआईपी कल्चर के खिलाफ माहौल बन गया हैI गाड़ियों पर लाल बत्ती लगाने पर मोदी की रोक के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कई बड़े फैसले किए हैंI गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इसी हफ्ते VIP कल्चर के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए लाल बत्ती पर बैन कर दियाI सिर्फ 5 संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों और इमरजेंसी सर्विसेज को ही इसमें छूट दी गईI

पीएम ने 1 मई से इस फैसले को लागू करने की घोषणा करते हुए कहा कि देश का हर आदमी वीआईपी है और इस व्यवस्था को बहुत पहले ही खत्म हो जाना चाहिए थाI पीएम के इस फैसले के बाद तमाम राज्यों सरकारों ने लाल बत्ती हटाने का काम शुरू कर दियाI यूपी के सीएम योदी आदित्यनाथ ने पीएम की इस पहल के बाद 21 अप्रैल से ही लाल बत्ती पर बैन का आदेश जारी कर दियाI इसके अलावा एक माह पहले सत्ता संभालने वाले योगी आदित्यनाथ ने वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए इन पांच जगहों पर भी चोट किया हैI

yogi is 10 days forward than modi,cm yogi,pm modi,laal batti

1. नीली बत्ती भी गुल
लाल बत्ती पर रोक के मोदी के फैसले को आदित्यनाथ ने यूपी में 10 दिन पहले ही लालू कर दिया हैI साथ ही योगी ने नीली बत्ती गुल करने का भी आदेश दिया हैI यानी प्रशासनिक अधिकारी भी नीली बत्ती नहीं लगा पाएंगेI

2. जेल में कोई वीआईपीगीरी नहीं चलेगी
सीएम योगी ने जेल में चल रहे वीआईपीगीरी पर भी तगड़ी चोट की हैI योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य भर की जेलों में बंद सभी माफिया डॉन और सामान्य अपराधियों को एक जैसा खाना और अन्य सुविधाएं दी जाएI

3. जब पड़ा मुलायम के घर बिजली विभाग का छापा
गुरुवार को जब बिजली विभाग के नेता मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचीI बिजली को लेकर शिकायत के बाद ये जांच टीम मुलायम के घर पहुंची थीI

4. दफ्तरों में लोगों की शिकायतें सुनें अधिकारी

सत्ता संभालते ही सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि यूपी में अब जनता और कानून का राज होगा. दफ्तरों में अनुशासन होना चाहिएI

5. रोज एक घंटा पैदल चले जनता के बीच रहें अधिकारी
ढीले रवैये के कारण बदनाम रही यूपी पुलिस को दुरुस्त करने के लिए सीएम योगी ने पहले ही दिन से कदम उठाए हैंI महिला सुरक्षा के लिए हर जिले में एंटी रोमियो दस्ते बनाए गएI पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे रोज एक घंटे पैदल चलकर जनता की समस्याओं को जानें और उनपर कार्रवाई करेंI

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com