Mi True Wireless Earphones 2C भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ 2,499 रुपये

By: Pinki Thu, 15 Oct 2020 5:19:32

Mi True Wireless Earphones 2C भारत में लॉन्च,  कीमत सिर्फ 2,499 रुपये

Xiaomi ने अपने प्रॉडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए भारत में Mi True Wireless Earphones 2C को लॉन्च किया है। शाओमी के इन इयरफोन्स की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। शाओमी के इन नए इयरफोन्स की खासियत हैं दमदार साउंड। बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इनमें 14.2 mm के ऑडियो ड्राइवर्स लगे हैं। कंपनी ने इन इयरबड्स को केवल वाइट कलर में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ये इयरबड्स 5 घंटे तक आराम से चल जाते हैं। बड्स के साथ जो चार्जिंग केस मिलता है उसकी बदौलत इयरफोन्स की बैटरी लाइफ 20 घंटे तक की हो जाती है। चार्जिंग के लिए केस में यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है और इसे चार्ज होने में लगभग 1.5 घंटे का समय लगता है। Xiaomi के ये इयरफोन्स सेल के लिए फ्लिपकार्ट और mi.com पर लिस्ट हो चुके हैं।

Xiaomi के इन नए इयरफोन्स में ड्यूल माइक ENC सपॉर्ट दिया गया है। यूजर फ्रेंडली एक्सरीरियंस के लिए कंपनी ने इनमें इ-इयर डिटेक्शन सेंसर के साथ ऑटो पेयर और ऑटो कनेक्ट फीचर मिल जाते हैं। इस फीचर के मिलने से ऑडियो इयरबड्स के हटाने पर पॉज हो जाता है।

Mi के इन नए इयरबड्स का वजन 48 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.0 मिल जाता है। इयरबड्स में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इनमें म्यूजिक प्ले/पॉज और कॉल रिसीव या रिजेक्ट करने के लिए टच कंट्रोल दिया गया है। इन इयरबड्स के जरिए यूजर गूगल असिस्टेंट, सिरी और एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट को ऐक्टिवेट भी कर सकते हैं। इन इयरबड्स को ऐंड्ऱॉयड (Android) के साथ ही iOS और विंडोज (Windows) डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# इस फेस्टिव सीजन सस्ता हुआ Vivo का ये पावरफुल बजट स्मार्टफोन, बैटरी 5000 MAH, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com