फ्लोरिडा : शूटआउट के बाद हड़कंप, तीन लोगों की मौत, 10 घायल
By: Priyanka Maheshwari Mon, 27 Aug 2018 08:25:12
अमेरिका के फ्लोरिडा Florida प्रांत के जैक्सनविले में गोलीबारी की घटना सामने आई है। स्थानीय पुलिस के अनुसार यह घटना एक रेस्त्रां में चल रहे वीडियो गेम टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हुई। स्थानीय मीडिया और पुलिस के अनुसार इस घटना में 3 लोगों के मारे जाने और लगभग 10 लोगों के घायल होने की खबर है। जैक्सनविले शेरिफ कार्यालय ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी, जिसमें मौके पर कई लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। जैकसनविल शैरिफ माइक विलियम्स ने कहा कि संदिग्ध एक स्वेत पुरुष था, जो कि मारा जा चुका है, उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। माइक ने यह भी साफ किया कि संदिग्ध का कोई और साथी नहीं था। हालांकि इससे पहले आशंका जताई जा रही थी कि संदिग्ध का कोई साथी भी हो सकता है। इस बारे में जैकसनविल शैरिफ ऑफिस ने ट्वीट भी किया था। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, फ्लोरिडा के जैक्सनविले शेरिफ के कार्यालय के पास रिवरफ्रंट मॉल में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया।
लॉस एंजेलिस टाइम्स अखबार के अनुसार, इस घटना को अंजाम देने वाला खुद भी एक गेमर था जो वहां चल रहे वीडियो गेम टूर्नामेंट में हार गया था। जैकसनविल पुलिस की ओर से ट्वीट कर चेतावनी दी गई है कि जैकसनविल लैंडिंग में शूटिंग की घटना हुई है। इस इलाके से दूर रहें। यह इलाका अभी सुरक्षित नहीं है। पुलिस के अनुसार इस घटना के दौरान कई लोगों को गोलियां लगी हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार शूटिंग जेकसनविल लैंडिंग इलाके में उस समय हुई जब एक रेस्त्रां में वीडियो गेम की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही थी।
पुलिस ने रिवरफ्रंट मॉल के आस-पास के इलाकों को असुरक्षित घोषित कर दिया है। और जेक्सनविल की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है।
One suspect is dead at the scene, unknown at this time if we have a second suspect. Searches are being conducted. https://t.co/qBJvkaO7xT
— Jax Sheriff's Office (@JSOPIO) August 26, 2018