अब ATM से निकाले पैसा बिना डेबिट कार्ड के, SBI दे रही है आपको यह सुविधा, जानकारी के लिए पढ़े

By: Priyanka Maheshwari Sun, 02 June 2019 09:40:03

अब ATM से निकाले पैसा बिना डेबिट कार्ड के, SBI दे रही है आपको यह सुविधा, जानकारी के लिए पढ़े

SBI ने अपने ग्राहको को बेहतर सर्विस देने के लिए एक नई सुविधा चालू करी है जिसके तहत आप बिना डेबिट कार्ड (Debit Card) के ATM से पैसा निकाल सकते है। बैंक ने योनो कैश (YONO Cash) सर्विस शुरू की है, जो ग्राहकों को योनो ऐप की मदद से पैसे निकालने की सुविधा देता है। आपको SBI के एटीएम (ATM) से रकम निकालने के लिए डेबिट कार्ड (Debit Card) की कोई जरूरत नहीं होगी। SBI ने इसकी पूरी जानकारी अपनी वेबसाइट और ट्विटर पर दी है। इसके लिए सबसे पहले आपको YONO ऐप डाउनलोड करनी पड़ेगी। बता दे, यह सुविधा केवल SBI ग्राहकों के लिए है।

sbi,sbi atm,debit card,yono app ,एसबीआई, एसबीआई योनो, एसबीआई योनो क्या है, एसबीआई योनो लॉगइन, एसबीआई योनो लोन, एसबीआई योनो कस्टमर केयर नंबर, एसबीआई योनो एप्प, योनो एसबीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई की ताजा खबर, एसबीआई बैंक, एस बी आई बैंक बैलेंस इन्क्वारी, एस बी आई बैंक के नये नियम, एसबीआई बैंक,एसबीआई एटीएम, एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग, होम लोन, होम लोन कैलकुलेटर, होम लोन की ब्याज दर, होम लोन कैसे ले, होम लोन सब्सिडी एलिजिबिलिटी

YONO ऐप डाउनलोड करने के बाद क्या करें

स्टेप 1:

मोबाइल पर ऐप ओपन करने के बाद आपको 'योनो कैश' सेलेक्ट करना है। इसके बाद निकासी की राशि एंटर करें। नेक्स्ट बटन दबाने के बाद आपको 6 डिजिट का ट्रांजैक्शन पिन चूज करना है। इस पिन को याद रखें क्योंकि यह आपको एटीएम से रकम निकासी के दौरान एंटर करना होगा। अब आपको मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा, जिसमें एक ट्रांजैक्शन नंबर होगा।

स्टेप 2:

अब आपको स्टेट बैंक के एटीएम पर जाकर 'योना कैश' विकल्प चुनना है। इसके बाद एसएमएस के जरिए मिले ट्रांजैक्शन नंबर को एंटर करें। फिर निकासी राशि टाइप करने के बाद 'यस' को चुनें। अब आपको 6 डिजिट का वह पिन एंटर करना है जिसे आपने 'योनो ऐप' में सलेक्ट किया था। पिन डालने के बाद आपको कैश मिल जाएगा।

sbi,sbi atm,debit card,yono app ,एसबीआई, एसबीआई योनो, एसबीआई योनो क्या है, एसबीआई योनो लॉगइन, एसबीआई योनो लोन, एसबीआई योनो कस्टमर केयर नंबर, एसबीआई योनो एप्प, योनो एसबीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई की ताजा खबर, एसबीआई बैंक, एस बी आई बैंक बैलेंस इन्क्वारी, एस बी आई बैंक के नये नियम, एसबीआई बैंक,एसबीआई एटीएम, एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग, होम लोन, होम लोन कैलकुलेटर, होम लोन की ब्याज दर, होम लोन कैसे ले, होम लोन सब्सिडी एलिजिबिलिटी

पैसा निकालने की अधिकतम लिमिट 10,000 रुपये है

YONO कैश ट्रांजैक्शन पर वन-टाइम विड्रॉल के लिए अधिकतम लिमिट 10,000 रुपये तय की गई है। ग्राहक एक दिन में इस तरह के दो ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। अभी यह सुविधा डेबिट कार्ड (Debit Card) ग्राहकों तक ही सीमित है। योनो पिन (YONO Pin) 30 मिनट के लिए वैध है। पिन सेलेक्ट करने के आधे घंटे के भीतर आपको एटीएम (ATM) से निकासी करनी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com