कब तक खत्म हो सकता है कोरोना वायरस? WHO ने बताया समय

By: Pinki Sat, 22 Aug 2020 09:48:42

कब तक खत्म हो सकता है कोरोना वायरस? WHO ने बताया समय

दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब तक 2 करोड़ 30 लाख 42 हजार 852 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। इनमें 1 करोड़ 56 लाख 47 हजार 244 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 1 हजार 186 की मौत हो चुकी है। कोरोना कहर के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि महामारी कोरोना वायरस दो साल में खत्म हो जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा कि साल 1918 में तबाही मचाने वाले स्पेनिश फ्लू को खत्म होने में दो साल लगे थे। उम्मीद है कि कोरोना महामारी भी दो साल के अंदर खत्म हो जाएगी। दरअसल, टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने शुक्रवार को कहा कि तकनीकी रूप से हम विकसित हो चुके हैं और हमारे आपसी संपर्क ज्यादा हैं, जिसके कारण वायरस तेजी से फैलता है। लेकिन इसी दौरान इसे रोकने के लिए हमारे पास तकनीक और ज्ञान दोनों है।

who,world health organization,coronavirus,world news ,कोरोना वायरस

कोरोना का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में देखा गया है। यहां पर 57,86,468 केस हैं और 1,78,987 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील है। यहां पर कोरोना के 35,13,039 केस हैं और 1,12,670 लोगों की जान जा चुकी है।

who,world health organization,coronavirus,world news ,कोरोना वायरस

अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है, जहां कोरोना के कुल 29,73,368 मामले हैं और करीब 56 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में कुल 6,57,449 केस हैं और 21,698 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां रोजाना 12 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे है। एक्टिव केस की बात करें तो ये 1,64,561 है। भारत में कोरोना को लेकर एक राहत की बात ये भी है कि यहां पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। अब तक 22 लाख से ज्यादा मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com