SSC क्या है, और कहां करें आवेदन, पूरी जानकारी

By: Pinki Fri, 02 June 2017 2:42:50

SSC क्या है, और कहां करें आवेदन, पूरी जानकारी

SSC यानि Staff selection commission ( कर्मचारी चयन आयोग ) जिसकी स्थापना 1977 में हुई थी यह एक बोर्ड है जो केंद्र सरकार के मंत्रालयों और अन्य विभागों (जैसे कि Dehli Police, CRPF, SSB, CISF, BSF और IB, CBI CID, CAG, income tax Department, excise Department आदि ) में ग्रुप B एवं C के लिए कर्मचारियों का चयन करता हैं, अगर आप केंद्र सरकार के अधीन सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप SSC देकर अपना यह सपना सच कर सकते हैं।

SSC में क्या होता हैं जैसा की बताया SSC एक सिलेक्शन बोर्ड है और हर वर्ष अपनी विभिन्न प्रतियोगी परिक्षा जैसे CGL, CHSL, Steno, JE, CAPF, JHT आदि संचालित करता हैं जिसके माध्यम से छात्र अपनी योग्यता अनुसार अपना एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी कर सकता हैं|

SSC क्या होता है पूरी जानकारी

1. CGL : सीजीएल यानि COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION जो किसी भी स्नातक के बाद दी जा सकती हैं| इस परिक्षा को पास करने के बाद आप कुछ इस तरह के पदों पर कार्य कर सकते हैं जैसे खाद्य अधिकारी, आयकर अधिकारी, ऑडिटर आदि |

2. CHSL : CHSL यानि COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL EXAMINATION यह परिक्षा उन छात्रों के लिए संचालित की जाती हैं जो 12वी के बाद नौकरी करना चाहते हैं इस एग्जाम को देने के बाद आप एलडीसी, क्लर्क इस तरह के पद पर कार्य कर सकते हैं |

3. Steno : Stenography आशुलिपि में कैरियर बनाने वाले छात्र यह परिक्षा दे सकते हैं |

4. JE : JE यानि जूनियर इंजिनियर यह एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजिनियर की पोस्ट पर काम करने का मौका मिल सकता हैं. इस पोस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होता हैं |

5. CAPF : CAPF यानि Central Armed Police Forces होता है जैसा की इसके नाम से ही समझ में आता है की केंद्र सरकार में सशस्त्र पुलिस बल में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर आदि के लिए यह एग्जाम क्लियर करना होती हैं |

6. JHT : JHT Junior Hindi Translators इस परिक्षा को पास करने के बाद आप हिन्दी अनुवादक के पद पर कार्य करने का मौका पा सकते हैं इसके लिए आपकी हिन्दी और इंग्लिश दोनों पर मजबूत पकड़ होना अनिवार्य हैं |  

SSC( Staff Selection Commission / कर्मचारी चयन आयोग ) द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2017 के माध्यम से स्नातक उम्मीदवार ऑडिट ऑफिसर, एकाउंट्स ऑफिसर , असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर(केंद्रीय सचिवालय सेवा, इंटेलिजेंस ब्यूरो, रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, आर्म्ड फोर्स हेड क्वार्टर) , इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर , कस्टम इंस्पेक्टर, असिस्टेंट एन्फोर्समेंट ऑफिसर(डायरेक्टरेट ऑफ़ एन्फोर्समेंट, डिपार्टमेंट ऑफ़ रेवेन्यु), डिविजनल अकाउंटेंट, सब इंस्पेक्टर(नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) जैसे प्रतिष्ठित पदों पर जा सकते हैं |

योग्य उम्मीदवार 16 जून 2017 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं पूर्ण अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करे :- http://ssc.nic.in/SSC_WEBSITE_LATEST/notice/notice_pdf/CGLE2017Notice.pdf

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे:- http://ssconline.nic.in/

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com