वाराणसी में 1100 जगहों पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, एक लाख लोग योगाभ्यास करेंगे
By: Priyanka Maheshwari Tue, 19 June 2018 3:50:29
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक लाख लोग योगाभ्यास करेंगे। शहर के 1100 स्थानों पर एक साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के विधि एवं न्याय राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि उस दिन सुबह छह से छह बजकर 45 मिनट तक योग के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने योग दिवस पर सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाले योगाभ्यास की तैयारी की भी समीक्षा की। साथ ही बताया कि योग दिवस पर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, वरुणा पार, विवेक सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम, बड़ालालपुर स्टेडियम, 760 ग्राम पंचायतों सहित केंद्रीय एवं जिला कारागार में भी योगाभ्यास होगा। वहीं सुबह-ए-बनारस के मंच सहित प्रमुख गंगा घाटों, विश्वविद्यालयों एवं विद्यालयों में योगाभ्यास होंगे। वार्ड एवं बूथ स्तर पर भी आयोजन कराने का प्रयास चल रहा है।