UP: लखनऊ, वाराणसी समेत 13 शहरों में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

By: Pinki Tue, 10 Nov 2020 4:34:18

UP: लखनऊ, वाराणसी समेत 13 शहरों में पटाखों की बिक्री पर लगी रोक, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान के बाद अब उत्तर प्रदेश के 13 शहरों में दिवाली पटाखा जलाने पर बैन लगाया गया है। राजधानी लखनऊ, वाराणसी समेत इन 13 जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक है। इन 13 जिलों के अलावा बाकी जिलों में ग्रीन पटाखे बेचे व जलाए जा सकेंगे। NGT (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश के अनुपालन में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने इस बाबत दिशा-निर्देश जारी किया है। बैन का आदेश 30 नवंबर तक लागू रहेगा। इसके बाद समीक्षा होगी। उसके बाद नए दिशा निर्देश जारी होंगे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त लखनऊ एवं गौतम बुद्ध नगर के कमिश्नर व सभी डीएम/एसएसपी को NGT के आदेशों के पालन के संबंध में निर्देश जारी किया है। शासन ने कहा है कि जिन जनपदों में AQI मॉडरेट व उससे बेहतर है। वहां केवल ग्रीन पटाखे बेचे जाएं। NGT न्यायालय के वर्तमान एवं पूर्व के निर्देशों का पालन करते हुए इनको बेचा व उपयोग किया जाएगा।

बीते एक सप्ताह में मुजफ्फरनगर में AQI 201 से 301 के बीच रहा। इसके अलावा आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़ में 301 से 400 तक एक AQI रहा। इसके साथ गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत बुलंदशहर में सबसे ज्यादा प्रदूषण रहा। यहां AQI 400 से अधिक रहा।

दरअसल, NGT ने एक आदेश में कहा था कि देश के जिन राज्यों में एम्बिएंट Air Quality खराब की श्रेणी में है, उन राज्यों व शहरों में भी 9 नवंबर की आधी रात से लेकर 30 नवंबर की आधी रात पटाखों के इस्तेमाल व बिक्री पर बैन रहेगा। जिन शहरों में Air Quality मॉडरेट है, वहां सिर्फ ग्रीन पटाखे ही बेचे जा सकते हैं। बैन की शुरुआत ओडिशा व राजस्थान से हुई है। बाद में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी इसे लागू कर दिया।

ये भी पढ़े :

# PPF: अकाउंट एक, फायदे अनेक; जानें इस खातें से जुड़ी कुछ जरुरी बातें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com