उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रविवार देर रात एक जीप पेड़ से टकरा गई। जीप में बैठे लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ परिवार प्रतापगढ़ जिले के खजोहरी गांव का रहने वाला था। मृतकों में कॉन्स्टेबल संदीप यादव (29) भी शामिल हैं। उनकी सगाई दोपहर करीब 2:30 बजे हुई थी और रात करीब 11:30 बजे यह हादसा हो गया। संदीप अपनी सगाई के बाद चचेरे भाई अखिलेश, तीन रिश्तेदार राहुल, पप्पू और एक अन्य संदीप के साथ पट्टी तहसील के कुंदनपुर गांव में शादी समारोह में चले गए। शादी बड़े भाई की साली की थी। संदीप 2013 बैच के कॉन्स्टेबल थे। अभी उनकी पोस्टिंग मऊ जिले में थी। उनके भाई बबलू ने बताया कि संदीप को सोमवार को ही ड्यूटी जॉइन करनी थी, इसलिए वे रात में ही शादी समारोह से लौट गए थे। पेड़ से टकराने के बाद जीप बुरी तरह डैमेज हो चुकी थी। दरवाजों को गैस कटर से काटकर शवों को निकालना पड़ा।
योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जताया शोक
ASP सुरेंद्र द्विवेदी के मुताबिक, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के समय एक बेहद तेज रफ्तार वाहन करीब से गुजरा था, जिसकी वजह से जीप के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। उस वाहन का पता लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है।
CM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद प्रतापगढ़ के थाना कंधई के पिपरी गांव के पास हुई दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 14, 2020
उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।