कौशाम्बी : सड़क किनारे खड़ी कार पर पलटा ट्रक, 8 लोगों की मौत

By: Pinki Wed, 02 Dec 2020 10:36:56

कौशाम्बी : सड़क किनारे खड़ी कार पर पलटा ट्रक, 8 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशाम्बी जनपद के कड़ाधाम कोतवाली के देवीगंज चौराहे पर बुधवार सुबह सड़क किनारे खड़ी स्कार्पियो कार पर (डस्ट) बालू से लदा ट्रक पलट गया। इस हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई। अभी भी 2 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। करें और गैस कटर की सहायता से फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। मौके पर मौजूद डीएम अमित सिंह ने 8 लोगों के मौत की पुष्टि है। सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मृतकों में बच्चे भी शामिल

मृतकों में महिलाएं, बच्चे व पुरुष शामिल हैं। सभी मृतक स्थानीय बताए जा रहे हैं जो एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना के शहजादपुर से सभी बारात में शामिल होने आये थे। बारात सिराथू में तैनात लेखपाल के घर से आई थी। इस हादसे में लेखपाल की पत्नी व बेटी की भी मौत हुई है।

इनकी हुई मौत

1- शशि गुप्ता 35 पति रमेश गुप्ता, निवासी रामानंद नगर अल्लापुर प्रयागराज

2- ओम गुप्ता 10 वर्ष पुत्र रमेश गुप्ता, निवासी रामानंद नगर अल्लापुर प्रयागराज

3- प्रकाशनी 50 वर्षगुप्ता पति रमेश गुप्ता

4- रिचा गुप्ता 28 वर्ष पुत्री बसंत लाल

5- पूनम देवी 40 वर्ष पति हनुमान प्रसाद, निवासी शहजादपुर कौशांबी

6- स्नेहा गुप्ता 15 पुत्री हनुमान प्रसाद, निवासी शाहजहांपुर कौशांबी

7- सोमा तिवारी 16 पुत्री इंद्रनारायण, निवासी शाहजहांपुर

8- शिवराज 24 पुत्र हरिनारायण बालक निवासी मऊ कोखराज (स्‍कार्पियो चालक)

हादसे में बचीं

1- खुशी पुत्री हनुमान प्रसाद 16

2- श्वेता पुत्री रमेश अग्रहरि 13

ट्रक का टायर फटने से हुआ हादसा

डीएम के मुताबिक ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ। ट्रक में (डस्ट) बालू लदी थी जिसके वजह से कार सवार बाहर नहीं निकल सके। डीएम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

ट्रक के नीचे दबने से स्‍कार्पियो सवारों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुली। मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। तब तक सूचना पाकर संबंधित थाने की पुलिस भी पहुंच गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा इतना भयानक था कि कार के परखचे निकल गए। अचानक (डस्ट) बालू लदे ट्रक के कार पर पलटने से उसमें सवार लोग बाहर भी नहीं निकल सके।

ये भी पढ़े :

# पाली : चलती बस में घुसा 100 फीट का पाइप, महिला की कटी गर्दन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com