कानपुर / खीर खाने से महिला की मौत, 21 बीमार

By: Pinki Mon, 26 Oct 2020 09:54:30

कानपुर /  खीर खाने से महिला की मौत, 21 बीमार

यूपी के कानपुर देहात में गृह प्रवेश का खाना खाने के बाद 21 लोग बीमार हो गए वहीं, एक महिला की भी हो गई। यह मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील का है। यहां गोविंद सिंह ने अपना घर बनवाया था जिसका गृह प्रवेश नवरात्र में ही करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने गृह प्रवेश के बाद भोज का कार्यक्रम रखा। उस भोज में खाना खाने के बाद जब लोगों ने खीर खाई तो उन सभी को फूड प्वॉयजनिंग हो गई जिसमें सभी की तबीयत अचानक खराब होने लगी। आनन फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें एक महिला की मौत हो गई और करीब 21 लोग बीमार हैं।

घर के मालिक गोविंद सिंह ने बताया कि 22 अक्तूबर को गृह प्रवेश के दौरान कथा हुई थी। जिसके बाद भंडारा खिलाया गया था। भंडारे में बची खीर को स्टील की टंकी में रखवा दिया था। शुक्रवार को यही खीर परिवारियों में बांटी गई थी। बासी खीर खाने के बाद गोविंद की चाची शिवकुमारी (65) व अन्य 21 लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

जानकारी पाकर अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले, एसडीएम अंजू वर्मा, सीओ रामशरण अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल जाना।

उल्टी-दस्त के इनकी हालत बिगड़ी

खीर खाने से रतनपुर निवासी मृतका के पति घसीटे सिंह (67), गोविंद की पत्नी पिंकी (32), भाई ध्रुव सिंह (45) सहित परिवार के प्रहलाद सिंह की पत्नी शीला देवी (45), रजनी (30), प्रियंका (23), हरिओम (12), साधना (30), शैलेष (28), उमा देवी (45), अमन (15), गुड्डी (45), सोनी (22), सोनम (23), सचिन (12), आर्यन (9), आंचल (14), प्रीति (16), प्रियंका (18), रसिक (9), आयुष (12) की तबीयत खराब हो गई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com