शिवपाल ने BJP सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कहा - पहले जो काम 100 रुपये में होता था अब उसी के 10000 रूपये लेता है दरोगा

By: Pinki Fri, 06 Nov 2020 7:46:04

शिवपाल ने BJP सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कहा - पहले जो काम 100 रुपये में होता था अब उसी के 10000 रूपये लेता है दरोगा

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से अलग होकर अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा सरकार के 100 दिनों में भ्रष्टाचार को खत्म करने के दावों पर चुटकी लेते हुए शिवपाल ने कहा कि सपा सरकार मे जो काम 100-500 रुपये या एक हजार रुपये मे काम हो जाता था। आज दारोगा 10,000 रुपये से नीचे बात नहीं करता। शिवपाल ने कहा इतना ही नहीं अगर झूठी रिपोर्ट हटवानी हो तो 50 हजार से एक लाख रुपए लगते हैं। शिवपाल यादव गोंडा के इटियाथोक में स्वागत समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की स्थिति से आप सभी परिचित हैं। सरकार की नीतियों से सब लोग दुःखी हैं। सरकार का हर फैसला न देशहित में है और न जनता के हित के लिए है।

शिवपाल ने सतारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में मंत्रियों विधायकों की सिफारिश तक नहीं सुनी जा रही है। सिफारिश के बाद भी पुलिस रुपये ले रही है। हमारे शाशन में ब्लॉक स्तर के नेता के द्वारा भी काम हो जाया करता था। वहीं शिवपाल यादव लव जेहाद के खिलाफ कानून के पक्ष में दिखे।

उन्होंने कहा कि आज का किसान आत्महत्या कर रहा है, क्योंकि महंगाई तो बढ़ रही है। लेकिन किसान द्वारा पैदा की गई फसल के दामों में अभी तक कोई भी बढ़ोतरी सरकार नहीं कर पाई है। शिवपाल ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में थानों में तहरीर देने और मुकदमा पंजीकृत करने के लिए अलग-अलग रकम की डिमांड होती है।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : बदमाशों के हौसले आमजन को डराने वाले, घर में घुसकर किया दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म

# उत्तरप्रदेश : कुएं में मिली 20 दिन से लापता युवक की अधजली लाश, देखकर उड़े लोगों के होश

# उत्तरप्रदेश : दबंगों की ये कैसी दबंगई, पहले लड़की से छेड़खानी फिर शिकायत करने पर उसके पिता को दी दर्दनाक मौत

# उत्तरप्रदेश : प्रेमी पर लगा शादीशुदा महिला की हत्या का आरोप, गला दबाकर दिया गया अंजाम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com