UP के दंगल में AAP, Deputy CM केशव मौर्य ने कसा तंज, कहा - पार्टी देख रही मुंगेरीलाल के हसीन सपने

By: Pinki Tue, 15 Dec 2020 3:42:00

 UP के दंगल में AAP, Deputy CM केशव मौर्य ने कसा तंज, कहा - पार्टी देख रही मुंगेरीलाल के हसीन सपने

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और उनकी पार्टी पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मंगलवार को कहा कि दो करोड़ की आबादी वाली दिल्ली संभल नहीं रही, वहीं 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को संभालने के हसीन सपने देख रहे है।

आपको बता दे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी। केजरीवाल ने योगी सरकार पर उत्तर प्रदेश को विकास की दौड़ में पीछे ले जाने पर आरोप लगाए। केजरीवाल ने यह भी कहा, ‘यूपी के लोग दिल्ली क्यों आ रहे हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि वहां सुविधाएं नहीं हैं। अगर दिल्ली में सुविधाएं तैयार की जा सकती है तो UP में ऐसा क्यों नहीं हो सकता। UP ने अब तक गंदी राजनीति देखी है। ऐसे में अब उसे नया मौका मिलना चाहिए।’

आदमी पार्टी ने भी दिया जवाब


बीजेपी नेता के इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी ने भी जवाब दिया। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में हो रहे है देश में सबसे ज्यादा अपराध, देश में सबसे अधिक 13.2% हत्याएं उत्तर प्रदेश में होती हैं। देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध सबसे अधिक 14.7% उत्तर प्रदेश में होते हैं, केशव मौर्य जी इसे आप 'संभालना' कहते हैं?

ज़िंदगी झंड बा फिर भी घमंड...

उधर, गोरखपुर सदर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन शुक्ला ने भी AAP पर हमला बोला है। रवि किशन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आपको पता है गोरखपुर मैं क्या-क्या अब तीन साल की योगी आदित्यनाथ की सरकार मैं सुविधा है। आपको बता दूं गोरखपुर में नया एम्स भी तैयार है। उन्होंने कहा कि चुनावी झूठ से भरा आपका बयान किसी नादान बालक का लगा।

गोरखपुर से बीजेपी सांसद आगे कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल कोरोना महामारी के शुरुआत में आपने मेरे भोजपुरी समाज के साथ कैसा व्यवहार किया सब जानते हैं। गोरखपुर के लोग दिल्ली नहीं आते अब इलाज के लिए। ये आपके झूठे वादों में नहीं फंसेंगे। बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना सर्वस्व लगा दिया उत्तर प्रदेश की जनता के लिए।

भोजपुरी स्टार रवि किशन शुक्ला ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके झूठ से आज मैं चौंक गया हूँ और हंसी भी आ रही है कि आप यूपी में सरकार बनाएंगे। दिल्ली की जनता को तो बना दिए यूपी वालों को नहीं, यहां मोदी और योगी हैं। इनके साथ 24 करोड़ की जनता का प्यार है। उन्होंने कहा कि दिन में सपने देखना आपसे सीखे, क्योंकि ज़िंदगी झंड बा फिर भी घमंड...

'दिल्ली की तरह UP के लोगों को भी सुविधाओं का हक'

केजरीवाल ने कहा 'उत्तर प्रदेश की जनता पुरानी राजनीति से त्रस्त हो गई है और अब आम आदमी पार्टी के साथ जनता खड़ी होगी। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाई है और दिल्ली में काम करके दिखाया है। दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, पानी मिल रहा है। उन्हें मोहल्ला क्लीनिक से इलाज मिल रहा है तो ऐसा गोरखपुर, लखनऊ और UP के अन्य शहरों में क्यों नहीं हो सकता।'

ये भी पढ़े :

# 17 साल के बेटे ने मां पर किया 118 बार चाकू से वार, पुलिस को फोन पर बोला- बॉडी बैग लेकर आना

# राम मंदिर निर्माण में जुटे इंजीनियरों के सामने आई तकनीकी चुनौतियां, टेस्टिंग के दौरान खिसक गए पिलर

# केजरीवाल ने किया ऐलान- 2022 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com