आगरा के एक गांव में मिला शराब का कुआं, देख पुलिस हुई हैरान, पढ़ें पूरा मामला

By: Pinki Fri, 11 Dec 2020 10:02:18

आगरा के एक गांव में मिला शराब का कुआं, देख पुलिस हुई हैरान, पढ़ें पूरा मामला

आगरा से शराब तस्करी का बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया जिसको जानने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। यहां, एक शातिर तस्कर ने शराब के शौकीनों के लिए शराब का 40 फीट गहरा कुआं खोद डाला। यह मामला बाह के चौसिंगी गांव का है। इस कुए में उसने देशी शराब के पौवे भर दिए। पीने के शौकीन इस कुएंं पर आते और कीमत चुका कर शराब ले जाते थे। पुलिस ने बुधवार को तस्करी के आरोपित को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में गांव बने शराब के कुएंं का पता चला। पुलिस ने कुएंं से देशी शराब की 45 पेटियां बरामद कीं।

ऐसे हुआ खुलासा

जागरण की खबर के अनुसार पिनाहट पुलिस ने मंगलवार की रात को भदरौली के पास चेकिंग के दौरान कार सवार दो युवकों को तस्करी की शराब के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम टिंकू निवासी चौसिंगी बाह और धर्मेंद्र निवासी कन्हेरा बासौनी बताया। आरोपितों की कार से पुलिस ने सात पेटी देशी शराब बरामद की थी। टिंकू ने पूछताछ में बताया कि वह शराब को तस्करी करके लाने के बाद गांव में पीने के शौकीन लोगों को बेचता है। ठेके से कम दाम पर बेचने के चलते उसकी अच्छी कमाई होती हैै।

इस पर पुलिस ने उससे तस्करी की शराब छिपाने के ठिकाने के बारे में पूछा। पूछताछ में तो टिंकू पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने घर के पास शराब के कुए के बारे में बताया। टिंकू ने बताया उसने सेप्टिक टैंक की आड में शराब के लिए 40 फीट गहरा संकरा कुआंं खोद दिया था। इसमें शराब की पेटियां छिपाकर रखता था। पीने के शौकीन लोगों उसने रस्सी में कांटा बांध रखा था। उसे कुएं में डालकर पेटी बाहर निकालता था। चुनाव या त्‍योहार के दौरान शराब की दुकानें बंद रहती थीं, उस दिन मुंहमांगी कीमत वसूलता था।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : भूमि विवाद में चले लाठी डंडे, किसान की हुई हत्या, तनाव को देख तैनात की गई कई थानों की पुलिस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com