न्यूज़
Bigg Boss 19 Tejashwi Yadav Donald Trump Narendra Modi Rahul Gandhi

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार की बड़ी जीत, सवर्णों के आरक्षण पर संसद की मुहर, अब राष्‍ट्रपति की मंजूरी बाकी

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा एवं रोजगार में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रावधान वाले ऐतिहासिक संविधान संशोधन विधेयक बुधवार को राज्यसभा में चली करीब 10 घंटे तक चली बैठक के बाद मंजूरी मिल गई है

Posts by : Priyanka Maheshwari | Updated on: Thu, 10 Jan 2019 08:21:02

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार की बड़ी जीत, सवर्णों के आरक्षण पर संसद की मुहर, अब राष्‍ट्रपति की मंजूरी बाकी

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा एवं रोजगार में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रावधान वाले ऐतिहासिक संविधान संशोधन विधेयक बुधवार को राज्यसभा में चली करीब 10 घंटे तक चली बैठक के बाद मंजूरी मिल गई है। इस विधेयक को सात के मुकाबले 165 मतों से मंजूरी दे दी। मंगलवार को लोकसभा में पेश किए गए आरक्षण विधेयक का लगभग सभी पार्टियों ने समर्थन किया था और उसे पारित भी करा लिया। बिल के समर्थन में जहां 323 वोट पड़े वहीं, विरोध में महज 3 वोट। लगभग सभी दलों ने इसका पक्ष लिया, लेकिन किसी ने भी इसका खुलकर विरोध नहीं किया। हालांकि कई सांसदों ने इस विधेयक को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल भी खड़े किए। कांग्रेस ने कहा कि वह आर्थिक रूप से पिछड़े तबकों को शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए लाए गए विधेयक के समर्थन में है, लेकिन उसे सरकार की मंशा पर शक है। पार्टी ने कहा कि सरकार का यह कदम महज एक 'चुनावी जुमला' है और इसका मकसद आगामी चुनावों में फायदा हासिल करना है। वहीं, बसपा, सपा, तेदेपा और द्रमुक सहित विभिन्न पार्टियों ने इसे भाजपा का चुनावी स्टंट करार दिया।
हालांकि सरकार ने दावा किया कि कानून बनने के बाद यह न्यायिक समीक्षा की अग्निपरीक्षा में भी खरा उतरेगा क्योंकि इसे संविधान संशोधन के जरिये लाया गया है। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए इसे सरकार का एक ऐतिहासिक कदम बताया।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक रूप से पिछड़े तबके को सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण देने वाला विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पारित होने पर इसे देश के इतिहास में ''ऐतिहासिक क्षण'' करार दिया। लोकसभा में यह विधेयक पारित होने के बाद किए गए ट्वीट में मोदी ने कहा कि इसने एक ऐसे प्रभावी उपाय को हासिल करने की प्रक्रिया को गति दी है जिससे समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित होगा। मोदी ने कहा, ''यह सुनिश्चित करना हमारा प्रयास है कि हर गरीब व्यक्ति, चाहे वह किसी भी जाति या संप्रदाय का हो, गरिमापूर्ण जीवन जिये और उसे हर संभव मौके मिलें।'' पीएम मोदी ने कई ट्वीट में लिखा, ‘खुशी है कि संविधान (124वां संशोधन) विधेयक पारित हो गया है जो सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा एवं रोजगार में 10 प्रतिशत आरक्षण मुहैया कराने के लिए संविधान में संशोधन करता है। मुझे देखकर प्रसन्नता हुई कि इसे इतना व्यापक समर्थन मिला।''

- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा से बिल पास होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को आरक्षण देने वाले विधेयक के राज्यसभा में पास होने पर प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई और इसका समर्थन करने वाले सभी सदस्यों का आभार।'

- केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों से यह पूछा कि जब उन्होंने सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिये जाने का अपने घोषणापत्र में वादा किया था तो वह वादा किस आधार पर किया गया था। क्या उन्हें यह नहीं मालूम था कि ऐसे किसी कदम को अदालत में चुनौती दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह हमारी संस्कृति की विशेषता है कि जहां प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने एससी और एसटी को आरक्षण दिया वहीं पिछड़े वर्ग से आने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामान्य वर्ग को आरक्षण देने की यह पहल की है।

- उन्होंने एसटी, एससी एवं ओबीसी आरक्षण को लेकर कई दलों के सदस्यों की आशंकाओं को निराधार और असत्य बताते हुए कहा कि उनके 49।5 प्रतिशत से कोई छेड़छाड़ नहीं की जा रही है। वह बरकरार रहेगा। विधेयक को प्रवर समिति में भेजने के द्रमुक सदस्य कनिमोई सहित कुछ विपक्षी दलों के प्रस्ताव को सदन ने 18 के मुकाबले 155 मतों से खारिज कर दिया।

- इससे पहले विधेयक पर हुई चर्चा में कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा इस विधेयक का समर्थन करने के बावजूद न्यायिक समीक्षा में इसके टिक पाने की आशंका जतायी गयी और पूर्व में पी वी नरसिंह राव सरकार द्वारा इस संबंध में लाये गये कदम की मिसाल दी गयी। कई विपक्षी दलों का आरोप था कि सरकार इस विधेयक को लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर लायी है। अन्नाद्रमुक सदस्यों ने इस विधेयक को ‘असंवैधानिक' बताते हुये सदन से बहिर्गमन किया।

- विधेयक पर हुयी चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने सवाल किया कि ऐसी क्या बात हुयी कि यह विधेयक अभी लाना पड़ा? उन्होंने कहा कि पिछले दिनों तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में हार के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इन विधानसभा चुनावों में हार के बाद संदेश मिला कि वे ठीक काम नहीं कर रहे हैं।

- चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग को आरक्षण देने के मोदी सरकार के फैसले को मैच जिताने वाला छक्का बताते हुये कहा कि अभी इस मैच में विकास से जुड़े और भी छक्के देखने को मिलेंगे। प्रसाद ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुये कहा कि सरकार ने यह साहसिक फैसला समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्य धारा में समान रूप से शामिल करने के लिये किया है।

- राजद नेता मीसा भारत ने आरक्षण बिल पर कहा कि यह राजनीतिक स्टंट है। सरकार ने साढ़े चार साल में कुछ नहीं किया। बिल को जिस तरह से इन लोगों ने लाया और सवर्णों को झूनझूना दे दिया है, जो हिलेगा लेकिन आवाज नहीं करेगा। राजद ने इस बिल का विरोध किया।

- उच्च सदन में विपक्ष सहित लगभग सभी दलों ने इस विधेयक का समर्थन किया। कुछ विपक्षी दलों ने इस विधेयक को लोकसभा चुनाव से कुछ पहले लाये जाने को लेकर सरकार की मंशा तथा इस विधेयक के न्यायिक समीक्षा में टिक पाने को लेकर आशंका जतायी।

- आप नेता और सांसद संजय सिंह ने आरक्षण बिल पर कहा कि सरकार ने गरीब सवर्णों को धोखा दिया है। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि हमने वोटिंग का बहिष्कार किया, क्योंकि इस बिल के जरिये गरीब सवर्णों की पीठ में छुरा घोंपने का काम सरकार ने किया है।

राज्य
View More

Shorts see more

रेस्टोरेंट से प्लास्टिक के डिब्बे में मंगाते हैं खाना? हो जाएं सतर्क, कहीं कैंसर को तो नहीं दे रहे न्योता!

रेस्टोरेंट से प्लास्टिक के डिब्बे में मंगाते हैं खाना? हो जाएं सतर्क, कहीं कैंसर को तो नहीं दे रहे न्योता!

  • बाहर से खाना मंगवाना अब आम हो गया है
  • रेस्टोरेंट प्लास्टिक कंटेनरों में खाना भेजते हैं
  • गर्म खाने से प्लास्टिक के ज़हरीले केमिकल घुल सकते हैं
read more

ताजा खबरें
View More

‘दिल्ली का प्रदूषण तो आसमान छू रहा है, एक सिगरेट से क्या फर्क पड़ेगा’—संसद में स्मोकिंग विवाद पर TMC सांसद का अनोखा जवाब
‘दिल्ली का प्रदूषण तो आसमान छू रहा है, एक सिगरेट से क्या फर्क पड़ेगा’—संसद में स्मोकिंग विवाद पर TMC सांसद का अनोखा जवाब
थरूर की गैरमौजूदगी से कांग्रेस में खलबली, राहुल गांधी की रणनीतिक बैठक में एक और नेता नज़र नहीं आए
थरूर की गैरमौजूदगी से कांग्रेस में खलबली, राहुल गांधी की रणनीतिक बैठक में एक और नेता नज़र नहीं आए
चांदी ने रचा इतिहास, पहली बार ₹2 लाख पार; सोना भी नई ऊँचाइयों पर पहुँचा
चांदी ने रचा इतिहास, पहली बार ₹2 लाख पार; सोना भी नई ऊँचाइयों पर पहुँचा
AAP की नई राजनीतिक कोशिश: गोवा में 50 पंचायत सीटों पर उम्मीदवार उतारे, आतिशी को मिली अहम जिम्मेदारी
AAP की नई राजनीतिक कोशिश: गोवा में 50 पंचायत सीटों पर उम्मीदवार उतारे, आतिशी को मिली अहम जिम्मेदारी
उत्तराखंड में विकास को नई गति: CM धामी ने 210 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी, आपदा राहत में शामिल होंगी 71 नई गाड़ियां
उत्तराखंड में विकास को नई गति: CM धामी ने 210 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी, आपदा राहत में शामिल होंगी 71 नई गाड़ियां
भारत में मैरिटल रेप की अनदेखी, पत्नी की सहमति के बिना संबंध को बलात्कार माना जाना चाहिए: शशि थरूर
भारत में मैरिटल रेप की अनदेखी, पत्नी की सहमति के बिना संबंध को बलात्कार माना जाना चाहिए: शशि थरूर
बैंकॉक से अमृतसर पहुँचा यात्री, बैग से मिला 3 किलो गांजा; कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई
बैंकॉक से अमृतसर पहुँचा यात्री, बैग से मिला 3 किलो गांजा; कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई
सर्दियों में बालों के लिए वरदान साबित होगा यह ‘स्पेशल विंटर ऑयल’, सिर्फ एक महीने में नजर आने लगेगा बदलाव
सर्दियों में बालों के लिए वरदान साबित होगा यह ‘स्पेशल विंटर ऑयल’, सिर्फ एक महीने में नजर आने लगेगा बदलाव
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में  रो पड़ीं हेमा मालिनी, ईशा-अहाना ने मां को दिया सहारा
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में रो पड़ीं हेमा मालिनी, ईशा-अहाना ने मां को दिया सहारा
15000 फीट की ऊँचाई पर मौत से आमना-सामना! प्लेन से उलझा पैराशूट, विमान के नीचे लटकता रहा स्काईडाइवर; वीडियो ने मचाई सनसनी
15000 फीट की ऊँचाई पर मौत से आमना-सामना! प्लेन से उलझा पैराशूट, विमान के नीचे लटकता रहा स्काईडाइवर; वीडियो ने मचाई सनसनी
'10 हजार दो या 1 लाख… ये मुझे वोट नहीं देंगे', हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
'10 हजार दो या 1 लाख… ये मुझे वोट नहीं देंगे', हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
क्या BCCI में भी होती हैं सरकारी तरह की नौकरियां? जानें कैसे पता चलता है वैकेंसी का पूरा प्रोसेस
क्या BCCI में भी होती हैं सरकारी तरह की नौकरियां? जानें कैसे पता चलता है वैकेंसी का पूरा प्रोसेस
पिता की चिता को अग्नि देकर बेटी ने किया परंपरा का अंत, मुंडन कर निभाया बेटों जैसा धर्म
पिता की चिता को अग्नि देकर बेटी ने किया परंपरा का अंत, मुंडन कर निभाया बेटों जैसा धर्म
प्रेयर मीट के बाद ईशा देओल का भावुक पोस्ट, शेयर किया वीडियो—जिसमें झलकी प्रकाश कौर और सनी देओल की अनदेखी यादें
प्रेयर मीट के बाद ईशा देओल का भावुक पोस्ट, शेयर किया वीडियो—जिसमें झलकी प्रकाश कौर और सनी देओल की अनदेखी यादें