तुर्की भूकंप: 65 घंटे बाद जिंदा निकली 3 साल की बच्ची, अब तक 100 से ज्यादा मौतें, एक हजार लोग घायल

By: Pinki Tue, 03 Nov 2020 1:30:30

तुर्की भूकंप: 65 घंटे बाद जिंदा निकली 3 साल की बच्ची, अब तक 100 से ज्यादा मौतें, एक हजार लोग घायल

तुर्की में भूकंप के 65 घंटे बाद बचाव कार्य के दौरान एक तीन साल की बच्ची जिंदा मिली है। तुर्की फायरफाइटर सेलिक ने इस बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला था। मुअम्मर सेलिक ने बाद में मीडिया से कहा कि मैंने आज सच में एक चमत्कार देखा है, ऐसा सिर्फ भगवान की कृपा से ही संभव हो सकता है। बता दे, भूकंप में अब तक 100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि तकरीबन एक हजार लोग घायल हुए हैं। 3500 टेंट और 13000 अस्पताल के बेड घायलों के लिए इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं। फायरफाइटर्स और सुरक्षाबलों के 8000 से ज्यादा जवान सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं।

सेलिक ने बताया कि मैंने जब इस बच्ची को फंसा देखा तो वह शायद सो रही थी। मैंने उस मरा हुआ मान लिया था और अपने साथी से उसके लिए एक बॉडी बैग मांगा था। हालांकि मैंने जैसे ही गीले रुमाल से उसका चेहरा पोछा उसने अपनी आंखें खोल दी। उसने मेरा अंगूठा जोर से पकड़ लिया। मैंने आज तक कभी ऐसा चमत्कार नहीं देखा था। सेलिक ने बताया कि 3 साल वाली बच्ची अब ठीक है और उसके कई घरवालों को भी बचा लिया गया है, हालांकि उसका बड़ा भाई जो कि 7 साल का था इस त्रासदी में बच नहीं पाया। बता दें कि बीते 65 घंटों से तुर्की फायरफाइटर की टीमें खोज और बचाव कार्य में लगी हुईं हैं।

बता दे, इससे पहले तुर्की के इजमिर शहर में बचाव कार्य के दौरान 14 साल की लड़की को जिंदा बचाया जा सका। इस लड़की के सभी घरवालों की मौत हो गयी थी और ये अकेली ही जिंदा बच पायी है। यूएस जियोलोजिकल सर्वे के मुताबिक तुर्की के कई इलाकों में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7 से भी ज्यादा रही।


बता दे, इससे पहले साल 1999 में तुर्की में एक भीषण भूकंप आया था और 18000 लोगों की मौत हो गयी थी।

ये भी पढ़े :

# Vienna में हुआ मुंबई की तरह हमला, आतंकियों को जो दिखा उसे गोलियों से भूना, देखे वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com