अजमेर : हरियाणा से ब्यावर लाई जा रही थी अवैध शराब, पुलिस नाकेबंदी कर पकड़ा गया ट्रक
By: Ankur Sun, 01 Nov 2020 8:53:14
कई आपराधिक तत्व अवैध शराब की तस्करी करते हैं। ऐसे ही एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया हैं जिसमें हरियाणा से अवैध शराब ब्यावर लाई जा रही थी। अजमेर के आदर्श नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को पकड़ा जिसमें हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की 61 पेटियां मिली। पुलिस ने आरोपी खेतड़ी, झुंझनु निवासी सुनील को गिरफ्तार किंया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शराब की खेप को ब्यावर पहुचाना कबूल किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आदर्श नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है। इस पर नाकेबंदी की गई।
इस बीच एक ट्रक आता दिखा, उसे रोक कर तलाशी ली तो शराब भरी थी। इसमें हरियाणा निर्मित 61 शराब की पेटिया मिली। पुलिस ने शराब से भरा ट्रक जब्त कर आरोपी एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। शराब की कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि हरियाणा से निर्यात कर शराब ब्यावर ले जाई जा रही थी। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि शराब किसने भेजी और किसे भिजवाई जा रही थी।
ये भी पढ़े :
# बीकानेर : मिली नोट की गड्डियों से भरी हुई गाड़ी, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
# राजस्थान : मिला गुमशुदा महिला का शव, बंधे मिले हाथ-पैर, हत्या की आशंका
# राजस्थान : संदिग्ध हालत में हुई चौकीदार की मौत, बीड़ी पीते-पीते ही चली गई जान
# जम्मू-कश्मीर: 3 बीजेपी नेताओं की हत्या का मास्टरमाइंड ढेर, एक अन्य आतंकी गिरफ्तार
# जयपुर : भीषण आग को बुझाने में लगी 20 दमकलों की गाड़ियां, लाखों का माल जलकर हुआ राख