डिजाइनर्स मॉडल्स फैशन अवार्ड में देश भर के डिजाइनर्स मॉडल्स को त्रिनेत्र फिल्म प्रोडक्शन करेगा सम्मानित

By: Ankur Mundra Wed, 20 Mar 2019 11:24:33

डिजाइनर्स मॉडल्स फैशन अवार्ड में देश भर के डिजाइनर्स मॉडल्स को त्रिनेत्र फिल्म प्रोडक्शन करेगा सम्मानित

हमारा देश भारत अपनी अनूठी परंपराओं और संस्कृति के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है तो वहीं दूसरी ओर फैशन और लाइफस्टाइल का हज़ारों साल पुराना इसका इतिहास रहा है।

आज भारतीय फैशन उद्योग भी लगातार आगे बढ़ रहा है,इसी बात को ध्यान में रखते हुए त्रिनेत्र फ़िल्म प्रोडक्शन के ओनर और शो आर्गेनाइजर रिकु सिहं गुर्जर एक राष्ट्रीय स्तर के फैशन अवार्ड सेरेमनी की मेज़बानी करने जा रहे हैं। यह शो आगामी 21 अप्रेल को जयपुर में आयोजित होगा।

रिकु सिहं ने बताया कि इस शो में देश भर के सभी राज्यो से डिजाईनर्स और मॉडल्स भाग ले रहे हैं जिन्हें इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए ऊनके हुनर के लिए सम्मानित किया जाऐगा । रिकु सिहं का मानना है कि बहुत से ऐसे प्रतिभावान युवा डिजाइनर्स और मॉडल्स हैं जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच नहीं मिल पाता, और ऊनका हुनर लोगो तक नही पहुचँ पाता || ये फैशन अवार्ड ऐसे युवाओं को सफलता की ऊंचाईयों तक पहुँचाने की सीढ़ी है।

न्यू फेस मॉडल्स भी डिजाईनर कलेक्शन को दिलकश अदाओं के साथ रैंप पर शोकेस करती नज़र आएंगीं।

शो में फैशन और लाइफस्टाइल में अपना बेस्ट देने वाले प्रतिभागियों के लिए लगभग 25 कैटेगरी में अवार्ड रखे गए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com