आज के दिन हुई थी पहली फीचर फिल्म प्रदर्शित

By: Kratika Wed, 03 May 2017 12:47:22

आज के दिन  हुई थी पहली फीचर फिल्म प्रदर्शित

भारतीय सिनेमा की पहली फीचर फिल्‍म 'राजा हरिश्‍चंद्र' 3 मई 1913 को रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म को हमारे देश के पहले फुल लेंथ फीचर फिल्म के तौर पर जाना जाता है। फिल्‍म का निर्माण दादा साहब फाल्के असली नाम धुंडिराज गोविन्द फाल्के ने फाल्के फिल्म कंपनी के बैनर तले किया था। इस फिल्म के निर्माण में कुल 7 महीने और 21 दिन का वक्त लगा था।

today first hindi film was released of indian cinema,raja harishchandra first hindi film,dada saheb falke,3 may 1913,balck and white films

फिल्‍म की कहानी राजा हरिश्‍चंद्र के इर्द-गिर्द बुनी गई थी, जिन्‍हें पूरी दुनियां 'सत्‍यवादी राजा हरिश्‍चंद्र' के नाम से जानती है। कहा जाता है कि फिल्‍म के निर्माण के दौरान दादा फाल्‍के की पत्‍नी ने उनकी काफी सहायता की थी। वे फिल्‍म में काम करनेवाले लगभग 500 लोगों के लिए खाना भी बनाती थी और उनके कपड़े भी धोती थी। इस फिल्‍म के निर्माण में तकरीबन 15000 रुपये लगे थे जो उस समय बहुत बड़ी रकम हुआ करती थी।

लगभग 40 मिनट की इस फिल्‍म को दर्शकों का अच्‍छा रेस्पोंसे मिला था। इस फिल्‍म के प्रचार के लिए उन्होंने सिर्फ तीन आने में दो मील लंबी फिल्म चलाई जिसमें 57 हजार चित्र थे। यह फिल्म 3 मई 1913 में मुंबई के कोरनेशन सिनेमा में प्रदर्शित की गई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com