
पंजाब के अमृतसर में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें हेरोइन व हथियार समेत तीन हिस्ट्रीशीटर पकडे गए हैं जो कि जेल में सजा काट रहे गैंगस्टरों के निर्देश पर काम कर रहे थे। आरोपियों की पहचान गुरदासपुर के गावं खेरा कलां निवासी शमशेर सिंह, अमृतसर के गोपाल नगर निवासी नीरज कुमार व जड़ियाल गुरु के शेखपुरा निवासी सुबेग सिंह के तौर पर हुई है। हिस्ट्रीशीटरों से 320 ग्राम हेरोइन और दो पिस्तौल बरामद की गई हैं। आरोपी जेल में बंद गैंगस्टरों के इशारे पर सट्टेबाजी का धंधा भी कर रहे थे।
एसटीएफ के एआईजी निर्मल सिंह सहोता ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ नौजवान नशा सप्लाई करने मजीठा रोड पहुंच रहे हैं। सूचना मिलते ही डीएसपी वरिंदर महाजन की अगुवाई में नाका लगाया गया। इस दौरान शमशेर सिंह व नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से 320 ग्राम हेरोइन, दो देशी पिस्तौल और नौ कारतूस बरामद किए गए हैं। शमशेर सिंह के विरुद्ध अलग-अलग थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। हत्या के एक मामले में शमशेर सिंह भगोड़ा भी है। नीरज के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। दोनों से पूछताछ के बाद इनके तीसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इन तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी।














