पुलवामा हमला : भारत के साथ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस, दिया पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव
By: Priyanka Maheshwari Thu, 28 Feb 2019 08:45:39
पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले जैश-ए-मोहम्मद पर बैन की लंबे समय से वकालत कर रहे भारत को अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन का साथ मिला है। तीनों शक्तिशाली देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश के सरगना मसूद अजहर को ब्लैक लिस्ट करने का प्रस्ताव दिया है।
अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति से मौलाना मसूद अजहर पर हर तरह के प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसके साथ आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर पर हथियार और वैश्विक यात्रा से जुड़े प्रतिबंध लगाने के साथ उसकी परिसंपत्ति भी फ्रीज की जाएं।
Reuters: The United States, Britain and France proposed on Wednesday that the United Nations Security Council blacklist the head of Pakistan-based militant group Jaish-e-Mohammad, which said it attacked an Indian paramilitary convoy in Kashmir.
— ANI (@ANI) February 28, 2019
भारत ने कहा, ''हम अपेक्षा करते हैं कि पाकिस्तान 2004 में किए अपने उस वादे को निभाएगा जिसमें उसने कहा था कि वो अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं होने देगा। उसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।''
बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जिसके बाद से भारत उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हमले की निंदा की थी। सुरक्षा परिषद में चीन भी है, जो मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाने के भारत के प्रयास में अड़ंगा लगाता रहा है।
14 फरवरी को पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी की रात में अपने असैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप को ध्वस्त कर दिया था। भारत के इस कार्रवाई का पूरी दुनिया ने समर्थन किया। इस कार्रवाई में जैश के तकरीबन 350 आतंकी मारे गए। जिसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। कल पाकिस्तानी वायुसेना के विमान ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि भारतीय जवानों की मुस्तैदी ने उसे तुरंत वापस भेज दिया। इस कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के एक विमान को मार गिराया। इसी दौरान एक भारतीय विमान मिग-21 क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं एक पायलट पाकिस्तानी इलाके में चला गया। जिसे पाकिस्तान ने पकड़ लिया। भारत ने उसे जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की है।