अजमेर : कल आएगा 920 उम्मीदवारों के भाग्यों का फैसला, सुबह 9 बजे से शुरू होगी चुनाव मतगणना

By: Ankur Sat, 30 Jan 2021 5:07:57

अजमेर : कल आएगा 920 उम्मीदवारों के भाग्यों का फैसला, सुबह 9 बजे से शुरू होगी चुनाव मतगणना

अजमेर के नगर निगम सहित नगर परिषद किशनगढ़ तथा सरवाड़, केकड़ी एवं बिजयनगर नगरपालिका के चुनाव मैदान में उतरे 920 उम्मीदवारों के भाग्यों का फैसला रविवार को होगा। नगरीय निकाय आम चुनाव के मतों की गणना रविवार 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से आरम्भ होगी। दो पारियों में मतगणना की व्यवस्था की गई है।

नगर निकाय चुनाव के 28 जनवरी को हुए मतदान के बाद ईवीएम को निर्धारित स्ट्रांग रूम में सशस्त्र जवानों की निगरानी में रखा गया है। अजमेर नगर निगम के मतों की गणना राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में होगी। वहीं नगर परिषद किशनगढ़ तथा नगरपालिका सरवाड़, केकड़ी एवं बिजयनगर के मतों की गणना वहां स्थित राजकीय कॉलेजों में बनाए गए मतगणना स्थल पर होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना दलों को प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। मतगणना स्थलों पर बेरीगेटिंग के साथ सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।

नगर निगम अजमेर के मतों की गणना के लिए राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज निर्धारित की गई है। यहां प्रातः 9 बजे से दो पारियों में मतगणना होगी। प्रथम पारी 9 बजे तथा दूसरी पारी 9.30 बजे आरम्भ होगी। नगर निगम वार्ड सदस्यों के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी अपनी वार्ड संख्या के लिए निर्धारित गणन टेबल पर एक-एक गणन अभिकर्ता तथा रिटर्निंग अधिकारी की टेबल पर एक गणन अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं। गणना के लिए 8 मतगणना कक्ष निर्धारित किए गए है। प्रत्येक कक्ष में 10-10 मतगणना टेबलें होगी।

ये भी पढ़े :

# गुड़ामालानी : मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा नशीली दवाओं का धंधा

# बाड़मेर : अफीम दूध की तस्करी का मामला, दोनों आरोपियों को मिला दस साल का कठोर कारावास

# जोधपुर : सिर्फ 24 घंटे में पुलिस ने किया चोरी की वारदात का खुलासा, तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

# बीकानेर : बाइक पर सवार होकर आए बदमाश, राहगीर का मोबाइल छीनकर हुए फरार

# बांसवाड़ा : कल से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान, केंद्र और घर पर पिलाई जाएगी दवा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com